जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के मुख्य बिंदुओं से सम्बंधित अधिकारियों की बैठक हुई सम्पन्न

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री जी के मुख्य बिन्दुओं से संबंधित अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन विभागों के रैंकिंग डी श्रेणी में है वह इस माह प्रगति करें किसी भी दशा में कम नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास रंगाई-पोताई करके लोगो पेंट कराकर लाभार्थी का नाम लिखाया जाय। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि जहां पर जो सड़कें खराब हैं उनको तत्काल ठीक करा दिया जाय। सभी अधिकारियों से कहा कि अपनी-अपनी लाभार्थी परख योजनाओं की समीक्षा कर लें ताकि कोई समस्या न हो। पूरे तीर्थ क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी तरह से रहे । अन्ना पशु सड़कों पर नहीं घूमना चाहिए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पर कहा कि 20 जनवरी 2020 को शादी का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया हैं उसमें सभी खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने लक्ष्यों को तत्काल पूर्ण करा लें। 31 दिसम्बर 2019 को प्रत्येक दशा में क्लोज कर दिया जायेगा। पेंशन योजनाओं पर कहा कि लाभार्थी परख योजनाओं के जो आवेदन पत्र मेगा कैम्प के दौरान भराये गये और वह स्वीकृत हुए हैं उनके स्वीकृत पत्र 10 जनवरी 2020 को बंटवाने की रूपरेखा दिव्यांग जन अधिकारी बना लें। बरगढ़ मऊ पेयजल योजना के संचालन पर कहा कि परियोजना प्रबंधक जल निगम एक प्रमाण-पत्र दें कि उक्त पेयजल योजनाओं का संचालन सभी गांव में हो रहा है। सौभाग्य योजना पर अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि गांव-गांव कितने कैम्प लगाये गये उनमें त्रुटिपूर्ण बिल कितने ठीक किये गये तथा अन्य प्रगति की एक सूची उपलब्ध करायें। उन्होंने भूमाफिया,अतिक्रमण,अवैध खनन,स्वच्छ भारत मिशन, विद्युत व्यवस्था,गौशाला का संचालन,स्थायी गौशालाओं का निर्माण,आयुष्मान भारत योजना,धान खरीद,सील्ट सफाई,स्ट्रीट लाइट,नहरों का संचालन,कन्या सुमंगला योजना,वादों का निस्तारण,किसान सम्मान निधि,खाद बीज वितरण,ओडीओपी.नीति आयोगों के सूचकांकों आदि की विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी विकास कार्य कराये जायें वह शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तायुक्त कराया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी0पी0सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर उप जिलाधिकारी राम प्रकाश, जिला विकास अधिकारी आर0के0त्रिपाठी, परियोजना निदेक अनय कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट