दैनिक कर्मभूमि (उत्तर प्रदेश) शाहजहांपुर— रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने सभी का मन मोह लिया !
शाहजहांपुर। आकांक्षा हाई स्कूल में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रबंधक उर्मिला सक्सेना ने तथा प्रधानाचार्या स्मिता सक्सेना ने झंडारोहण किया। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं द्वारा झंडा गीत राष्ट्रगान तथा राष्ट्रगीत गाया गया। आकांक्षा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मुदिता जौहरी तथा सोनिया कुदेशिया द्वारा देश के महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। विद्यालय में कक्षा नौ व दस के विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर पूरे जोश व उल्लास से गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग लिया। प्रशांत मृत्युंजय अंजली राजपूत अयान तैयब दिव्यांशी आदि विद्यार्थियों ने भाषण द्वारा अपने विचार व्यक्त किए तथा अंजली सिंह पीयूष प्रभव स्नेह बाबू अमन आदि बच्चों ने कविता पाठ के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए तथा कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस कविता पाठ तथा देशभक्ति से ओतप्रोत गानों में प्रतिभाग करके गणतंत्र दिवस को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया। इसी श्रंखला में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में अक्षरा मिश्रा ने प्रथम आदित्य द्वितीय मेघा तृतीय तथा श्रद्धा सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के श्रंखला में पोस्टर कंपटीशन जूनियर वर्ग में मौली त्रिवेदी तथा आयुष राठौर ने प्रथम प्रांजल ने द्वितीय अंश राठौर तथा सृष्टि राठौर ने तृतीय तथा अंश मिश्रा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सीनियर वर्ग पोस्टर प्रतियोगिता में अक्षरा मिश्रा तथा श्रद्धा सिंह ने प्रथम उत्कर्ष गुप्ता तथा वृंदा ने द्वितीय मेघा गौतम तथा निष्ठा अवस्थी ने तृतीय हर्षित कुमार ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य स्मिता सक्सेना ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों को अपने देश के प्रति सत्य निष्ठा बनने तथा भारतीय नागरिक होने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य स्मिता सक्सेना ने बच्चों को अपने स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाते हुए तथा उनके बलिदान और त्याग का स्मरण कराते हुए अच्छे कार्यों को करने की सीख दी। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं में सरोज रुचि ममता प्रिया अंशु संगीता रंजना राम कुमार सुरेंद्र पंकज सुमित रमाकांत गौरव सरिता शालिनी मनोज पंकज राजीव निधि आयुषी सोनम आदि उपस्थित रहें।
ब्यूरो रिपोर्ट –विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.