उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) लखनऊ उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय अटल सेना राष्ट्रवादी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमकार शुक्ला जी और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन श्री
राजेंद्र पांडे जी की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारी गण की मौजूदगी में सभी भारत के वासियों को विशेष संदेश देते हुए या कहा कि भारत देश में रामराज्य लाना है आतंकवाद मिटाना है और साथ ही साथ आपसी रंजिशसे और आपस के भेदभाव को भी मिटाना है इसी दौरान हमारे बीच अटल सेना के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन श्री राजेंद्र पांडे जी ने यह भी कहा की🌹❤ मां बाप से
बढ़कर जग में दूजा नहीं खजाना❤ जिसने हमको जन्म दिया रे उसका है कर्ज निभाना❤ क्योंकि 9 माह मां अपने बच्चे को गर्भ में पालती है उसके बाद छाती का दूध पिला कर जवान करती है वह लोग बहुत खुशनसीब होते हैं जो अपनी मां का दूध पीकर जवान होते लेकिन आजकल जो चारों तरफ देखने को मिल रहा है मां बाप 5 बच्चों को एक साथ पढ़ाती लिख आती है हर संभव परवरिश का जवान कर शादी विवाह कर देते हैं उसके बाद वही बच्चे अपने बीवियों के साथ मिलकर मां बाप को एक वक्त की रोटी नहीं खिला पाते और मां-बाप को ठोकर मार देते ऐसा क्यों होता है और ऐसा लोग क्यों करते अगर हम सभी लोग यह संकल्प लें कि हम पांच लोगों को मां बाप हर परिस्थितियों का सामना करते हुए हम लोगों की प्रवेश करते उस लायक बनाते हैं तो हम सभी का फर्ज बनता है कि अगर हम 5 लोग या दो या तीन लोग मिलकर मां बाप का हर तरह से सेवा करते हुए खानपान भोजन का ख्याल रखें तो हम लोगों के जीवन से हर तरह की परेशानियां दूर हो जाएंगी और मां बाप का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा क्योंकि ऐसे ही दिन और मां बाप का रोल हम सभी को निभाना है❤ जैसी करनी वैसी भरनी❤ हम सभी के सामने आना है जय हिंद जय भारत🌹 जय श्री राम🌹 सभी के लिए जनहित में जारी🌹
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.