*श्रम विभाग के पंजीयन शिविर में सैकड़ों व्यापारी लाभान्वित हुए*

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के तत्वाधान में विशम्भर मार्केट में श्रम विभाग द्वारा पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कई व्यापारिक प्रतिष्ठानांे द्वारा पंजीकरण व नवीनीकरण कराए गए। साथ ही अन्य व्यापारियों से इसका लाभ लेने की अपील की गयी और लोगांे को इसके फायदे गिनाए गए। विशम्भर मार्केट में लगे श्रम विभाग के शिविर के बारे में व्यापारियों को जागरूक करते हुए व्यापार मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने कहा कि हाईटेक होते सरकारी विभागों में व्यापारी जाने से कतराने लगा है। आनलाइन की प्रक्रिया पिछड़े जिलों के लिए अभिशाप बनती जा रही है। आनलाइन में इण्टरनेट की धीमी गति और इसके कभी आने कभी न आने से व्यापारियों की मुश्किल बड़ा दी है, ऐसे में आम व्यापारी के बीच ऐसे शिविरों के माध्यम से व्यापारिक समस्याओं का निदान एवं व्यापारी व विभाग के बीच बढ़ती दूरी को कम करने का प्रयास किया गया है, जो काफी हद तक सफल भी हुआ है। प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि शासन की मंशा है कि व्यापारी वर्ग के बीच में सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी जाकर उनकी समस्याओं को सुने व उनका निदान करें, श्रम विभाग द्वारा यह शिविर लगवाना उसी कड़ी का एक हिस्सा है। सहायक श्रमायुक्त शंकर ने कहा कि श्रमिकों का पंजीयन करने के लिए श्रम विभाग जगह-जगह शिविर लगा रहा है। शिविर के माध्यम से श्रम विभाग के अधिकारी श्रमिकों को पंजीयन के फायदे और सरकार की श्रमिक योजनाओं को बताते हैं, इसके साथ ही मौके पर ही श्रमिकों का पंजीयन करते हैं। श्रम प्रवर्तन अधिकारी राकेश कुमार पाल ने निर्माण श्रमिकों के अधिकाधिक पंजीयन व नवीनीकरण कराये जाने के सम्बन्ध में प्रत्येक ब्लाकांे व तहसीलों में होर्डिंग व वाल पेंटिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वरिष्ठ सहायक के.डी. पाण्डेय पंजीयन कराने की आसान व्यवस्था पर विस्तार से बताया। श्री पाण्डेय ने बताया कि आज के इस शिविर में सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रम विभाग के पटल सहायक नरेन्द्र कुमार मिश्रा, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी, मो0 शाकिब कुरैशी, विजय सोनकर, अनुराग सोनकर, जितेन्द्र मौर्या, कुनाल सचदेवा, मो0 महताब, बाबू भाई, सरदार मंजीत सिंह, रवीन्दर कुमार, कुलदीप सिंह, रईस बाबा, सरदार महेन्दर सिंह, सरदार रघुवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य रायबरेली