22 केंद्रों पर आयोजित 26 सत्रों में 2552 लोगों का हुआ टीकाकरण, लक्ष्य के सापेक्ष 84.9 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

लीलावती महिला चिकित्सालय में सीएमओ के टीकाकरण के साथ सत्र का शुभारंभ

जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीनेशन कार्य का किया निरीक्षण

सीएमओ ने कहा कि यह सबसे सुरक्षित टीका है और इसे सभी लोगों को लगवाना चाहिए

22 केंद्रों पर आयोजित 26 सत्रों में 2552 लोगों का हुआ टीकाकरण, लक्ष्य के सापेक्ष 84.9 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

जौनपुर।      जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला महिला/पुरुष अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण करे। जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीन लगवाने वालो को प्रमाण-पत्र दिया गया।

लीलावती महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. राकेश कुमार के टीकाकरण के साथ ही सत्र का शुभारंभ हुआ। 22 केंद्रों पर आयोजित 26 सत्रों में 2552 लोगों का टीकाकरण हुआ जो कि निर्धारित लक्ष्य 3005 के सापेक्ष 84.9 प्रतिशत था। अब तक लक्षित लाभार्थियों के सापेक्ष 8138 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

सीएमओ डॉ. राकेश कुमार सुबह नौ बजे लीलावती महिला चिकित्सालय पहुंच गए और गेट पर ही बूथ नं.01 के गार्ड के पास पहुंच गए। उन्होंने सूची में उनका नाम देखकर पहचान पत्र के साथ मिलान किया। उसके बाद उन्हें वेटिंग रूम में ले जाया गया जिसके कुछ ही देर बाद उन्हें टीकाकरण कक्ष के बूथ नं.01 ले जाया गया और एएनएम सुनीता सिंह ने उन्हें टीका लगाया। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक उन्हें आब्जर्वेशन रूम में रखा गया। कोरोना के टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा की सबको टीका लगवाना चाहिए। यह टीका बहुत ही सुरक्षित है। इस टीके का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को यह टीका जल्द से जल्द लगा लेना चाहिए।

सीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि 29 जनवरी को जिले में 22 केंद्रों पर आयोजित 26 सत्रों में 3005 के सापेक्ष 2552 लोग प्रतिरक्षित किए गए जबकि पिछले तीन सत्रों में 5586 लोग प्रतिरक्षित किए जा चुके हैं।

इन्हें लगे टीके – आईएमए के जिले के प्रेसीडेंट डॉ. एनके सिंह, जिला चिकित्सालय के ईएनटी सर्जन डॉ. आरएस कुशवाहा, डायरेक्टर होम्योक्लीनिक हास्पिटल लाइन बाजार डॉ. शैलेश कुमार सिंह सहित कई अन्य लोगों का विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण हुआ।

यहां-यहां सत्र लगेरू जिला महिला चिकित्सालय, जिला पुरुष चिकित्सालय, लीलावती महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर, बरसठी, मुफ्तीगंज, रेहटीजलालपुर, सिरकोनी, डोभी, केराकत, धर्मापुर, करंजाकला, सोंधी-मेहरांवा, खुटहन, बख्शा, बदलापुर, सिकरारा, सुजानगंज, महराजगंज, मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, मड़ियाहूं आदि केंद्रों पर सत्र लगे।

आगे की योजना – 04 फरवरी को 14 केंद्रों पर 23 टीकाकरण सत्रों पर 2501 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। 05 फरवरी को 08 केंद्रों पर कुल 09 सत्र आयोजित होंगे और 732 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा।

सत्यापन के लिए आवश्यक- अगर आप कोविड-19 टीकाकरण के लिए जा रहे हैं तो अपना एक पहचान पत्र ले आना न भूलें। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी एवं पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड आदि में कोई एक हो सकता है।