झाड़ियों की खाक छान : आबकारी टीम ने कसा शराब माफियाओं पर शिकंजा गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दी ताबड़तोड़ दबिश 170 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 30 कुंतल महुआ लहन बरामद : पांच पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)रायबरेली। सरकार की मंशा व आबकारी आयुक्त लखनऊ व जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य के निर्देशन पर

आबकारी पुलिस व गुरबक्शगंज की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ताबड़तोड़ दबिश देकर 170 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामदगी के साथ 30 कुंतल महुआ लहन बरामद करते हुए 5 शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। छापेमारी टीम के मुताबिक थाना अध्यक्ष गुरूबक्सगंज संतोष कुमारी आबकारी निरीक्षक सदर अजय कुमार व आबकारी निरीक्षक ऊंचाहार राजेश गौतम के नेतृत्व में आबकारी टीम में शामिल नृपेन्द्र मिश्रा राघवेंद्र तिवारी सुरेंद्र यादव अरविंद व अमरेंद्र आदि सक्रिय टीम ने गुरूबक्सगंज थाना क्षेत्र के कोरियर गोझरी गंभीरपुर घाटमपुर बसहा समेत बसहा नाला आदि चिन्हित स्थानों पर दबिश देकर 170 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। आबकारी पुलिस टीम ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब बनाने के उपकरण सहित लगभग आधा दर्जन भठ्ठियों को नष्ट करते हुए 5 शराब व्यवसायियों पर मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा गया है। वही आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य ने बताया कि शासन मंशा व जनपदीय उच्च अधिकारियों को निर्देशन पर आबकारी व क्षेत्रीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है है जो अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है

रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश