*यूपी: पूर्व ईओ व लेखाकार से 1.35 करोड़ की ब्याज सहित होगी वसूली*

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)फर्रुखाबाद। वर्ष 2017-18 में विकास कार्यों के लिए आए धन का गबन करने के मामले में पूर्व ईओ व लेखकार से 1.35 करोड़ रुपये की ब्याज सहित वसूली की जाएगी। पूर्व ईओ सेवानिवृत्त हो चुके हैं जबकि लेखाकार को बर्खास्त कर दिया गया था। इससे पूर्व ईओ की पेंशन से वसूली होगी। आधा धन बर्खास्त लेखाकार से वसूलने के लिए आरसी जारी होगी।

वर्ष 2107-18 में नगरपालिका कायमगंज में प्रमोद श्रीवास्तव ईओ व रामसिंह लेखाकार थे। तब 14वें वित्त आयोग से पालिका के खाते में नगर के विकास के लिए एक करोड़ 35 लाख की रकम आई थी। इस रकम को दोनों ने निकालकर बंदरबांट कर लिया। इसकी शिकायत होने पर जांच कराई गई थी। इसमें दोनों को दोषी पाया गया। ईओ व लेखाकार को पहले निलंबित किया गया था। बाद में लेखाकार रामसिंह को बर्खास्त कर दिया गया था।घोटाले की रकम 1.35 करोड़ रुपये दोनों से ब्याज सहित आधी-आधी वसूली जाएगी। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने ईओ सीमा तोमर को ब्याज सहित वसूली करने के लिए पत्र भेजा है। ईओ ने बताया कि तत्कालीन ईओ प्रमोद श्रीवास्तव सेवानिवृत्त हो चुके हैं। गबन की रकम में से आधी ब्याज सहित उनकी पेंशन में से वसूली जाएगी। इसकी निदेशालय से कटौती होगी। तत्कालीन लेखाकार से वसूली के लिए आरसी जारी की जाएगी।

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य  फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश