उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) लालगंज खींरो कस्बा में हरियाणा नामक एक शख्स होटल खोल रखा है उसके बिजली का बिल 17000 उपाय आया था वाल लालगंज के विद्युत अधिकारियों से मिलकर भुगतान भी चुकाया जिसकी रसीद भी है उसके बावजूद भी वहां के विद्युत अधिकारी द्वारा ₹30000 की मांग की गई उसने रसीद दिखाई तो उस रसीद को मानने से इनकार करते हुए उसकी विद्युत लाइन काटकर तार भी उठा ले गए ऐसे भ्रष्ट विद्युत अधिकारियों के मनमानी और दबंगई से व्यापारियों और गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है विद्युत उपभोक्ताओं ने सोशल मीडिया द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार न्याय के लिए गुहार लगाई
रिपोर्ट तहसील संवाददाता चंदन सोनी लालगंज रायबरेली
You must be logged in to post a comment.