राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद: कस्बे में चल रहे एनएसएस शिविर के तृतीय दिवस छात्र-छात्राओं नें की विद्यालय की बाहरी दीवारों की पुताई ओर साफ-सफाई।गोद ली गयीं बस्ती में पीने के सुरक्षित,साफ-स्वच्छ पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की ली सेवार्थीयों नें जानकारी तथा स्वच्छ पानी पीने के लिए लोगों में जनजागृति पैदा की गयीं।प्रतिष्ठित आगंतुक रतन मेहरा द्वारा जनसंख्या शिक्षण,परिवार कल्याण एवं एड्स चेतना के बारे जानकारी दी तथा कार्यक्रम अधिकारी,शंकर लाल नागर ने समय के अनुरूप हम दो हमारे एक का नारा दे,सीमित परिवार की प्रतिज्ञा भी करवायी।सेवार्थीयों नें सड़क,शिव गुफा,स्कूल की बाहरी दीवारों की साफ-सफाई कर पुताई भी की गयी।छीपाबड़ौद ब्लॉक के निकटवर्ती कस्बे में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना +2 स्तर के शिविर में तृतीय दिवस प्रातः 5बजे से योग व्यायाम तथा 6 बजे प्रातः कालीन प्रार्थना सभा हुयीं जिसमें दिनभर किये जाने वाले कार्यों के बारे में दल लीडरों को जानकारी दी गयीं। प्रात: कालीन चाय-नाश्ता सेवार्थीयों के लिए तैयार कर दिया गया साफ-सफाई कार्य के लिए औजार लिए ओर सभी ने मिलकर विद्यालय ओर शिव गुफा के द्वार ओर दीवारों की साफ-सफाई की गयीं।दोपहर 12बजे सार्वजनिक,नीजी स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गयीं,मध्यान्ह भोजन किया।सेवानिवृत प्रधानाचार्य रतन लाल मेहरा नें जनसंख्या शिक्षण परिवार कल्याण एवं एड्स चेतना प्रशिक्षण दिया तथा कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर ने हम दो हमारे एक का नारा देकर सीमित परिवार सुखी इंसान की प्रतिज्ञा करवायी गयीं।कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहन लाल नागर,पीईटी चन्द्र सिंह कुशवाह,कृष्णा शर्मा के मार्गदर्शन में समुदाय का दौरा किया तथा बाद में विद्यालय परिसर के सामने की सड़क की साफ-सफाई ओर विद्यालय बाउंडरी की पुताई भी की गयीं।पीईटी कुशवाह ओर नागर के सानिध्य में सेवार्थीयों को मनोरंजन और सामाजिक आर्थिक चेतना के लिए कार्यक्रम किया आयोजित।रात्रि भोज के बाद दिनभर के किये कार्यो की समीक्षा कर अगले दिवस की कार्ययोजना बना कार्य समाप्त किया गया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.