राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां राष्ट्रीय मेघवाल परिषद का 21 वा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से बाबा रामदेव मन्दिर आरोग्य नगर कोटा में मनाया गया समारोह के प्रभारी व प्रदेश संघठन मन्त्री हनुमान मेघवाल एडवोकेट,जिलाध्यक्ष रामप्रसाद जादम व महानगर अध्यक्ष दौलत राम मेघवाल ने सयुक्त रूप से बताया कि इस अवसर जिला यवम शहर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण करवाया गया! साथ ही नवनिर्वाचित पार्षदों,नये व पेंशनर कर्मचारियों, प्रतिभावान बालको का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया!समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेशाध्यक्ष अनारसिंह वर्मा ने भाग लिया!अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्रीलाल मेघवाल द्वारा की गई!मुख्य वक्ता के रूप में परिषद के संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने सम्बोधित किया!विशिष्ठ अतिथि के रूप में महिला प्रदेशाध्यक्ष सन्तोष मेघवाल कोटा सम्भाग प्रभारी यवम प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश नारायण, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद मेघवाल,प्रदेश शिक्षा प्रभारी धर्मेंद्र मेघवाल प्रदेश रक्तदान प्रभारी गोकुल मेघवाल प्रदेश पौधारोपण प्रभारी बाबूलाल मेघवाल,प्रदेश कर्मचारी प्रभारी संजय ऋषि, प्रदेश प्रवक्ता दिनेश मेघवाल,बारां जिलाध्यक्ष धनराज उमरचिया,झालावाड जिलाध्यक्ष बालमुकुंद मेघवाल सहित मंचासीन रहे! साथ ही अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश सचिव रमेशचंद जादम,राष्ट्रीय सदस्य रोडमल वर्मा, समाज की समितियों के अध्यक्ष के रूप में हाड़ौती मेघवाल युवा समिति से कालूलाल चन्द्रसेन मेघवाल हितकारी महासभा से धन्नालाल वर्मा मेघवाल विकास परिषद से नरेंद्र मेघवाल, मेघवाल विकास समिति से देवीशंकर मेघवाल मेघवाल महासभा से रामदयाल मेघवाल छात्र परिषद से चेतन वर्मा,सर्वमेघवंश महासभा से भगवान स्वरूप मेघवाल सहित मंच पर उपस्थित रहे!मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए परिषद के संस्थापक नन्दलाल केसरी कहा कि मरतुभोज व चूड़ी प्रथा को बन्द करने,दहेज न लेने सामूहिक विवाह को अपनाने व शिक्षा के प्रसार,नशा मुक्त समाज हेतु जाग्रति अभियान जारी रहेगा साथ ही आगामी पांच वर्ष में भारत की प्रत्येक तहसील से 21 सदस्यीय कार्यकारिणी बनाई जाएंगी!बाबा रामदेव मन्दिर अध्यक्ष बद्रीलाल मेघवाल ने सभी उपस्थित समाज बंधुओं से निर्माण में सहयोग की अपील की गई इस अवसर पर नवनिर्वाचित नगर निगम पार्षद नरेंद्र केथोलिया व मोहन मेघवाल का साफा प्रतीक चिन्ह से भव्य स्वागत किया गया!कवि नाथूलाल मेघवाल रामकरन प्रभाती सूरजमल मेघवाल द्वारा किसान आंदोलन,दहेज प्रथा,देश भक्ति पर शानदार रचनाएं सुनाई गई! स्वागत गीत व भीम वंदना मेघा,स्वाति ऋषिका द्वारा प्रस्तुत किये गये !अतिथियों का भव्य स्वागत सम्मान जिलाध्यक्ष राम प्रसाद जादम शहर अध्यक्ष दौलतराम मेघवाल सहित द्वारा किया गया!समारोह का सफल संचालन प्रदेश संघठन मंत्री हनुमान मेघवाल व कोटा शहर अध्यक्ष दौलतराम मेघवाल द्वारा किया गया!आभार महामन्त्री अशोक मेघवाल ने व्यक्त किया ।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां
You must be logged in to post a comment.