श्रीराम कथा में शिव पार्वती का विवाह बड़े धूमधाम से मनाया गया

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत के गांव हरनावदा जागीर में केंत वाले हनुमान जी के यहां 1 फरवरी से चल रही संगीतमय श्रीराम कथा मैं आज श्री सीता राम दास जी महाराज ने श्री राम कथा के दौरान शिव पार्वती के विवाह का अपने मुखारविंद से बहुत ही बारीकी से शब्दों को अर्थ के साथ समझाया गया शिव पार्वती के विवाह के दौरान सभी श्रोता शिव पार्वती की महिमा का जब बखान किया गया शिव पार्वती के विवाह के दौरान महिला और पुरुष भजनों पर झूम उठे विवाह के दौरान श्री सीताराम जी दास जी महाराज ने अपनी सुरीली मधुर आवाज से कई भजन भी सुनाए इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।केंत वाले बालाजी महाराज जी हरनावदा जागीर हरनावदी जागीर में आश्रम में चल रही संगीतमय श्रीराम कथा बाबा सीताराम दास जी के मुखारविंद से जो आज का प्रसंग महादेव जी शिव पार्वती जी का विवाह बड़े धूमधाम से मनाया गया बहुत श्रद्धालुओं के साथ उमंग ता के साथ विवाह का प्रसंग धूमधाम से चल रहा है आज।केंथ वाले हनुमान जी के यहां संगीतमय श्री राम कथा का भव्य आयोजन आज ग्राम पंचायत पछाड़ के गांव हरनावदा जागीर में केंथ वाले हनुमान जी के यहां संगीतमय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन 1 फरवरी 2021 सोमवार से 9 फरवरी 2021 मंगलवार तक श्री सीताराम दास जी महाराज के श्री मुखारबिंद से किया जा रहा है।श्री सीताराम दास जी महाराज द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि श्री राजीव दास जी महाराज संगीत मंडल चित्रकूट धाम सतना मध्य प्रदेश के मुखारविंद से श्री राम कथा का श्रवण किया जा रहा है जिसमें कार्यक्रम 1 फरवरी सोमवार से 9 फरवरी मंगलवार तक ग्राम हरनावदा जागीर के केंथ के बालाजी आश्रम हरनावदा जागीर ओर हरनावदी जागीर के सहयोग से करवाया जा रहा है। जिसका समय दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रतिदिन है और और पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण मंगलवार को रहेगा श्री संगीतमय रामकथा का आयोजन हरनावदा जागीर एवं हरनावदी जागीर के समस्त ग्राम वासियों द्वारा करवाया जा रहा है श्री संगीतमय रामकथा मैं राधौगढ़ मध्यप्रदेश से एपी शुक्ला कार्यक्रम में मौजूद रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद