उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,03 फरवरी 2021 लखनऊ कमिश्नरेट के पॉच थानो की पुलिस के हाथ कामयाबी लगी है लेकिन सबसे बड़ी कामयाबी आशियाना पुलिस को मिली है। देश के विभिन्न प्रदेशो मे भीड़भाड़ वाले इलाको बाजारो से लोगो के कीमती मोबाईल फोन चुराने वाले तीन शातिर चोरो को आशियाना पुलिस और डीसीपी पूर्व की क्राईम टीम ने गिरफ्तार कर चोरी के एक दो नही बल्कि पूरे 118 कीमती मोबाईल फोन बरामद किए है। देश के विभिन्न राज्यो से मोबाईल चुराने वाले शातिर चोरो के पास से बरामद 118 मोबाईलो की कीमत 23 लाख रूपए से ज्यादा बताई गई है। आशियाना पुलिस ने क्राईम टीम के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार की रात नगर जोन आठ के सामने रेलवे क्रासिंग के किनारे से मूल रूप से झारखण्ड निवासी देवराज ,सुनील और रजत नोनिया को गिरफ्तार कर जब उनके पास मौजूद झोलो की तलाशी ली तो तीनो के पास से विभिन्न कम्पनियों के 118 मोबाईल फोन बरामद हुए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी शातिर चोर वैसे तो मूल रूप से झारखण्ड के रहने वाले है लेकिन लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में देवी खेड़ा में किराए के मकान मे रहते थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए चोर देश के विभिन्न प्रदेशो मे जाकर किराए के मकान मे ठहरते थे और आसपास के भीड़भाड़ वाले इलाको और बाजारो में लोगो के मोबाईल चोरी किया करते थे। पुलिस के अनुसार मोबाईल चुराने वाले चोर चोरी किए गए मोबाईल फोन झारखण्ड ले जाकर बेच दिया करते थे। शातिर मोबाईल चोरो से बरामद हुए सभी 118 मोबाईल फोन के सम्बन्ध मे पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये मेबाईल किन लोगो के है चोरो से बरामद मोबाईल फोनो को पुलिस अब उनके असली मालिको तक पहुॅचाने का प्रयास करेगी। इसके अलावा बन्थरा पुलिस को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है बन्थरा पुलिस ने 20 हजार रूपए के इनामी फरार मुलजिम कस्बा बन्थरा के रहने वाले अली मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अली मोहम्मद बन्थरा थाने मे दर्ज उस मुकदमे मे फरार चल रहा था जो मुकदमा 75 लाख की अवैध शराब बरामद होने के सम्बन्ध मे दर्ज हुआ था । वही ठाकुरगंज पुलिस ने तीन वर्षो से फरार चल रहे भदेवां बाजार खाला के रहने वाले मो0 सउद को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सउद के खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज है। विकास नगर पुलिस द्वारा एनआई एक्ट मे फरार चल रहे विकास नगर के रहने वाले मो0 कफील को गिरफ्तार किया है। बाजार खाला पुलिस को भी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने साबिक भदेवां बाजार खाला के रहने वाले मो0 नदीम और यही के रहने वाले सलमान को उस समय गिरफ्तार किया जब ये लोग र्साजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगा कर जुआं खेल रहे थे पुलिस ने मौके से 9 हजार 6 सौ रूपए भी बरामद किए है।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.