*रायबरेली में रात्री नौ बजे से पहले प्रवेश निषेध होने बावजूद ट्रकों का हो रहा आवागमन!*

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)रायबरेली के निकट गल्ला मंडी जहानाबाद चौकी से ट्रकों का रात नौ बजे से पहले निषिद्ध होने के बावजूद आवागमन होता रहता है

जिससे पैदल चलने वाले और दो पहिया वाहन बहुत ही ज्यादा प्रभावित होते हैं यातायात के नियमों को ताख पर रख कर ट्रक चालक ट्रकों को लेकर नो एंट्री में चले आते हैं जिससे की आए दिन जहानाबाद से लेकर और कहारों के अड्डे तक यातायात बहुत ही ज्यादा प्रभावित रेहता हैजहानाबाद चौकी होने के बावजूद यहाँ ना कोई पुलिस और ना ही कोई यातायात कर्मी मौजूद रहता है.

रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश