*हाडा बसारी में दबंगों ने जबरन घर का दीवाल गिरा कर बनाया रास्ता,,*

* उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) बहराइच के पुलिस व कानूनगो नेखपाल की मिलीभगत से दबंगों ने गिराया दीवार,,*

*पुलिस गरीब जनता पर कर रही अत्याचार,,*

*महिला के घर पर ना होने पर दबंगों का कहर बरसा,,*

*महिला की शिकायत करने पर नहीं हुई अब तक कोई कार्रवाई,,,*

*और पुलिस दबंगों के साथ मिलकर हेरा फेरी में जुटी,,*

*पुलिस को शिकायत पत्र मिलने के बाद भी दबंगों के खिलाफ नहीं की कार्रवाई,,*

*महिला थाने की चक्कर काट रही है,, मगर प्रशासन बेखबर है,,*

*मामला जनपद बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के हाडा बसारी का है*

*ऐसे में नानपारा पुलिस के ऊपर कई सवाल उठ रहे हैं,,*

*अब देखना यह होगा कि दबंगों पर क्या कार्रवाई करती है नानपारा पुलिस या फिर ऐसे ही छोड़ देती है दबंगों को,,*

*दबंगों की आजादी ,गरीबों की जेल की हवा, वाह क्या बात है, मजाक बनती जा रही पुलिस,*

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य बहराइच उत्तर प्रदेश भारत