*फिरोजाबाद की तहसील जसराना के एसडीएम का हुआ तबादला उन्होंने की थी पत्रकारों से अभद्र भाषा प्रयोग*

*उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)जिला फिरोजाबाद की तहसील जसराना का है जहां एक पीड़ित को एसडीएम के द्वारा बताया गया था इस पर फिरोजाबाद संवाददाता विनोद कुमार गौतम ने एसडीएम साहब को फोन पर बातचीत की और कहा कि पीड़ित की सुनवाई करें एसडीएम ने पीड़ित की न सुनकर उल्टा पत्रकार महोदय को डांट दिया इस पर शासन ने तत्काल एक्शन लिया और एसडीएम जसराना को तबादला करके नोएडा भेज दिया बताया जा रहा है कि एसडीएम जसराना सदानंद गुप्ता के भू माफिया के साथ में संबंध थे एसडीएम जसराना ने एक पत्रावली पास की थी जिसमें करीब 10 लाख की फिरौती भी लेने की बात सामने आई है लेकिन साक्षी अभी तक पूरे नहीं मिले हैं ग्रामीणों का ऐसा आरोप है और एसडीएम जसराना की जगह पर कुमार चंद एसडीएम जसराना नियुक्त किया गया

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश