प्रेस विज्ञप्ति
उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) दिनांक-24.10.2019
सराहनीय कार्य- थाना कोतवाली,
जनपद जौनपुर।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 09 मोटरसाइकिल बरामद-
जनपद में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ के दृष्टिगत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे वाहन चोरो के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण मे दिनांक 24.10.19 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पवन कुमार उपाध्याय मय थाना कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मानिक चौक पर सघन चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्त (वाहन चोर) 1.अरशद मिर्जा पुत्र अलमदार हुसैन नि0 ख्वाजगी टोला थाना कोतवाली जिला जौनपुर 2. मो0 फैसल उर्फ भईया पुत्र मो0 सलामू नि0 मीरमस्त नासीरिया मदरसा थाना कोतवाली जौनपुर 3.रोहित पुत्र रामाश्रय नि0 धरनीधरपुर थाना कोतवाली जिला जौनपुर को समय 00.35 बजे दो मोटर साइकिलो के साथ पकड़ा गया जो मोटर साइकिलो के कागजात नही दिखा सके,पूछताछ पर उपरोक्त तीनो वाहन चोरो द्वारा कोतवाली क्षेत्र मे हो रही वाहन चोरी की घटनाओ को करना स्वीकारे तथा इनकी निशानदेही पर भण्डारी स्टेशन के पास स्थित खण्डहर व झाड़ी से कुल 07 अदद मोटर साइकिल बरामद हुई।इस प्रकार तीनो अभियुक्तो के पास से कुल 09 अदद दो पहिया (मोटर साइकिल/स्कूटी) वाहन बरामद किये गये जिसमे से 08 अदद मोटर साइकिल थाना कोतवाली के मुकदमे से सम्बंधित है तथा 01 अदद मोटर साइकिल अन्य से सम्बंधित है। पकड़े गये तीनो अभियुक्तो को हिरासात पुलिस में लिया गया तथा बरामद वाहनो को कब्जा पुलिस मे लिया गया। उक्त के सम्बंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 590/19 धारा 41/379/411/414/467/468 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.अरशद मिर्जा पुत्र अलमदार हुसैन नि0 ख्वाजगी टोला थाना कोतवाली जिला जौनपुर।
2. मो0 फैसल उर्फ भईया पुत्र मो0 सलामू नि0 मीरमस्त नासीरिया मदरसा के पास थाना कोतवाली जिला जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष।
3.रोहित पुत्र रामाश्रय नि0 धरनीधरपुर थाना कोतवाली जिला जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
1. वाहन संख्या UP62AU 5693 थाना कोतवाली जौनपुर के मु0अ0सं0 584/19 धारा 379 भाद0वि0 दिनांक 22.10.19 को सुबह 06.00 बजे से शाही किला गेट से चोरी हुई थी।
2. वाहन सं0 UP62AV 7854 मु0अ0सं0 588/19 धारा 379 IPC थाना कोतवाली जौनपुर दिनांक 20.10.19 को रात्रि 08.00 बजे से उर्दू बाजार से चोरी हुई थी।
3. होण्डा एक्टिवा चे0नं0 ME4JF501CD8160815, मु0अ0सं0 586/19 धारा 379 IPC थाना कोतवाली जौनपुर दिनांक 20.10.19 को रात्रि 09.00 बजे से कटघरा से चोरी हुई थी।
4. बिना नं0 हीरोपैशन प्रो0 चे0नं0 MBLHA10AHAGJ45652 मु0अ0सं0 565/19 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली जौनपुर दिनांक 13.10.19 को प्रातः 04.00 बजे से सारा पैलेश ढालगर टोला से चोरी हुई थी।
5 बिना नं0 अपाचे चे0नं0 MD634KE68F2F28985 मु0अ0सं0 587/19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जौनपुर दिनांक 22.10.19 को पंजाबी कालोनी मरदानपुर से चोरी हुई थी।
6. बिना नं0 प्लेट होण्डा एक्टिवा चे0नं0 –ME4JF491JE805365 मु0अ0सं0 585/19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जौनपुर को रिजवी खाँ से चोरी हुई थी।
7. अपाचे UP62AP 1707 थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 575/19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जौनपुर दिनांक 16.10.19 को आशीदीप हास्पिटल मो0 अहियापुर से चोरी हुई थी।
8. हीरो सुपर स्पलेण्डर बिना नं0 प्लेट मु0अ0सं0 440/19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जौनपुर दिनांक 08.08.19 समय दोपहर के 15.30 बजे मधारे टोला से चोरी हुई थी।
9. एक अन्य वाहन किसी अन्य थाने से सम्बंधित है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय थाना कोतवाली जौनपुर ।
2. प्र0 चौकी भण्डारी उ0नि0 रामजनम यादव।
3. प्र0चौकी राज कालेज उ0नि0 श्री सुरेश कुमार सिंह।
4. हे0क0 बब्बन चौहान, हे0का0 सारनाथ यादव, हे0का0 बैरिस्टर सिंह, हे0का0 ओमप्रकाश, हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 कृपाशंकर, का0 भरत राजभर,का0 पीयूष यादव,का0 कृष्णमुरारी यादव, कां0 भरत यादव थाना कोतवाली जौनपुर।
आपराधिक इतिहासः-
1. अरशद मिर्जा पुत्र अलमदार हुसैन नि0 ख्वाजगी टोला थाना कोतवाली जिला जौनपुर
1.मु0अ0सं0 144/18 धारा 323/504/506 भादवि0 निवासी ख्वाजगी टोला थाना कोतवाली जौनपुर।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.