उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )शाहजहाँपुर –
साइकिल क्लब के तत्वाधान में शहर की साइकिल एक्टविस्ट रैली का आयोजन कैंट स्थित आर्मी गेट से मऊ खालसा, गिलीहरिया पुल, हथौड़ा चौराहा, सिटी पार्क होते हुए खिरनीबाग चौराहे तक किया गया। रैली का उद्देश्य जन सामान्य में साइकिल को बढ़ावा देना तथा उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के संदर्भ में जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर ददरौल विधायक मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि कोई पंद्रह से बीस साल बाद उन्होंने साइकिल चलाई थी। इससे प्राप्त अनुभव और आनंद को शब्दों में बयां नही कर सकते। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया मे साइकिल की वापसी हो रही है। शाहजहाँपुर जैसे अपने छोटे शहर में साइकलिंग को लेकर जिस जागरूकता का प्रसार हो रहा है वो सामाजिक स्तर पर अद्भुत सन्देश देता है। कोई दो दशक पहले तक साइकिल हम सबके जीवन का अभिन्न हिस्सा थी। लेकिन आधुनिकता की अंधी दौड़ ने यह बता दिया कि साइकिल ही श्रेष्ठ मित्र और साधन है। रैली के विशिष्ट अतिथि ऑर्डिनेंस क्लोथिंग फैक्ट्री के महाप्रंबधक अनिल शुक्ला ने कहा कि हर मर्ज की दवा साइकिल में निहित है।साइकलिंग न केवल शरीर के लिये लाभप्रद है अपितु यह मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का रामबाण इलाज है। साइकिल का दर्शन यह बताता है कि व्यक्ति को अपनी जरूरत तक का ही उपभोग करना है, भोग विलास की दौड़ में व्यक्ति कहीं पहुंचता नही है बल्कि मन का भ्रम बन कर दिखावा उसके ही प्राण शक्ति का विनाश कर डालता है।आर्य महिला डिग्री कालेज के प्रोफेसर डॉ. आलोक दीक्षित ने बताया कि साइकिलिंग के क्षेत्र में आ रही सचेतना से शाहजहाँपुर दुनिया के बड़े शहरों लंदन, न्यूयार्क के बराबर खड़ा हो रहा है जहाँ साइकलिंग को लेकर नए नए सामाजिक प्रयोग किये जा रहे है। इस अवसर पर क्लब सयोंजक डॉ. विकास खुराना, राइड कैप्टन आशीष भारद्वाज, गजेन्द्र गंगवार, डॉ. संजय पांडेय, फैज असलम खान, सचिन पाठक, पुनीत कुमार दीक्षित, राजू बग्गा, पवन सिंह, सन्तोष महेंद्रू, आरिफ खान, डॉ. शाहबेज खान, डॉ. राजवीर कन्नौजिया, सुमित प्रसाद, जहाँआरा, शिवेंद्र मिश्रा, दीपक, अमित राठौर, समृद्धि पाठक, अवन्या खुराना आदि उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट – विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.