उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर–उवैस हसन खां पुनः युवा ज़िला अध्यक्ष व महावीर अग्रवाल महामंत्री बने
शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर कार्यालय पर ज़िला युवा ईकाई का गठन बड़े धूम धाम से किया गया। ज़िला महामंत्री सुरेंदर सिहं सेठ ने युवा ज़िला इकाई की घोषणा की। जिसमें सर्व सम्मति से उवैस हसन खां को युवा ईकाई की पुनः कमान सौपी गई। महावीर अग्रवाल को ज़िला युवा महामंत्री बनाया गया व मो. नासिर को ईकाई का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने किया व सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देकर फूल मालायें पहनाई। तथा उन्होंने नवनियुक्त कार्यकारिणी से और युवा व्यापारियों को जोड़ने की अपील की। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रान्तीय मंत्री नारायण दास अग्रवाल ने कहा कि युवा शक्ति ही किसी भी संगठन की मज़बूती होती है। प्रदेश युवा मंत्री शशांक कौशिक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। युवा ज़िला अध्यक्ष उवैस हसन खां ने अपनी नई कार्यकारिणी की ओर से सभी आभार प्रकट किया व धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अगले दो माह में जि़ला युवा ईकाई में कम से कम एक हज़ार सदस्य जोड़ने का लक्ष्य है तथा जि़ले की हर तहसील, क़स्बे तक की ईकाई का गठन होगा। नई कार्यकारिणी में नये युवा चेहरों को भरपूर मौक़ा मिला है। शैलेन्द्र सक्सेना, हरप्रीत सिंह, अभिषेक सिंह, मो. सरताज, मो.कलीम, फराज़ अकबर को युवा जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। एवं मोहित ढ़ींगरा, रितेश सेठी, रिफाक़त खां, मो. गुलज़ार, आदित्य वर्मा, खालिद खां, अभिषेक गुप्ता, मोहित अग्रवाल, हाशिम खां, मोनिस खां, पुनीत गुप्ता, पूरन सिंह को युवा जिला संगठन मंत्री बनाया गया। तथा रवि वर्मा, मनोज पाल, मो. गुफरान, मो. जुनैद, नदीम खां, शहज़ाद खां, आशीष मिश्रा, अहसन अली को युवा जिला मंत्री बनाया गया। युवा ज़िला प्रचार मंत्री मलाहत हुसैन, गुलाम साबिर को बनाया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट -विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.