कोतवाली प्रभारी से पीड़ित ने दबंग के खिलाफ कार्यवाही करने की लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।थाना कोतवाली कर्वी अंतर्गत शंकर बाजार निवासी रामनारायण सोनी पुत्र शिवमोहन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर एक दबंग के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित रामनारायण ने बताया कि वैदेही कलेक्शन मंडी तिराहा कर्वी के मालिक चंद्रिका उपाध्याय ने उसे कुछ आभूषण 264000 रुपए कीमत के खरीदा था जिसका भुगतान बाद में देने का वादा किया था , ढाई महीना बीत गया लेकिन अभी तक उधारी नहीं दिया, जब पीड़ित दुकानदार ने अपने बकाया के लिए तकादा किया तो उसने गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी धमकी देने की रिकॉर्डिंग भी पीड़ित के पास है जिसमें चंद्रिका उपाध्याय उसकी पत्नी दोनों ने उन्हें जान से मारने को धमकाया है ,पीड़ित ने कोतवाली कर्वी को प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, कोतवाल वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि वह इस मामले की जांच कराकर कर कार्यवाही करेंगे.पीड़ित दुकानदार उस दबंग चंद्रिका उपाध्याय और उसके परिवारिक जनों से बेहद भयाक्रांत है, उन्होंने प्रभारी कोतवाली से उक्त दबंग के खिलाफ कार्यवाही कर अपने जानमाल की रक्षा के लिए गुहार लगाई है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट