सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता दिवानी चित्रकूट रिक्त एक पद को भरे जाने हेतु विधि परामर्शी निर्देशिका के प्रावधानों नवीन पैनल गठित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिला मजिस्ट्रेट शेषमणि पांडेय ने बताया कि सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी चित्रकूट के रिक्त एक पद को भरे जाने हेतु विधि परामर्शी निर्देशिका के प्रावधानों के अनुसार पुनः नवीन पैनल गठित कर शासन को उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी के रिक्त एक पद पर नियुक्ति हेतु इच्छुक अनुभवी अधिवक्ता निम्न प्रारूप पर आवेदन पत्र परिशिष्ट क व ख में सूचना के साथ निर्धारित पात्रता के अनुसार वांछित अभिलेखों की तीन प्रमाणित प्रतियां सहित 17 फरवरी 2021 को अपराह्न 3 बजे तक कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट चित्रकूट के यहां प्रस्तुत कर सकते हैं निर्धारित तिथि व समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा उक्त रिक्तियों की संख्या घट बढ़ सकती है उन्होंने कहा कि सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी के पदों के लिए 7 वर्षों तक के विविध व्यवसाय का अनुभव आवश्यक है। नियुक्ति हेतु इच्छुक अनुभवी अधिवक्ता उक्त तिथि के पूर्व किसी भी कार्य दिवस में कलेक्ट्रेट परिसर के न्याय सहायक अनुभाग में विस्तृत नियम एवं शर्तों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट