उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,08 फरवरी 2021 अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए लिया गया लाईसेन्सी अस्लहा एक बार फिर अपनो की जान का ही दुशमन साबित हुआ। बाजार खाला के टिकैतगंज मे रहने वाले एक पेशकार की 50 वर्षीय पत्नी ने अपनी अपने पति की लाईसेन्सी रिवाल्वर से खुद को ही गोली मार ली। गम्भीर हालत मे उन्हे अस्प्ताल मे भर्ती करा गया है जहां उनकी हालत अत्यन्त नाजुक बताई जा रही है। इन्स्पेक्टर के अनुसार मामला आत्महत्या का ही है। जानकारी के अनुसार बाजार खाला के टिकैतगंज एलआईजी एलडीए कालोनी मे 50 वर्षीय मधु दिक्षित और 8 वर्ष की बेटी के साथ रहने वाले कौशल दिक्षित सरोजनी नगर तहसीलदार के पेशकार है। कौशल की 18 फरवरी 1995 मे मधु दिक्षित के साथ विवाह हुआ था उनके आठ साल की एक बेटी भी है। रविवार को उनके घर मे बर्थडे पार्टी थी जिसमे उनकी भाजीं और कई अन्य रिश्तेदार भी आए थे। मधु ने रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे उस समय घर मे रख्खी अपने पति की लाईसेन्सी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली जब उनके घर मे उनके पति के अलावा बेटी, भांजी समीक्षा व अन्य रिश्तेदार मौजूद थे । गोली की आवाज सुन कर जब घर के लोग उनके कमरे मे गए तो मधु लहुलुहान पड़ी हुई थी। सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने लहुलुहान मधु को मेडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर मे भर्ती कराया जहां मधु की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हे लाईफ सपोर्ट सिस्टम वेन्टीलेटर पर रखा गया है। इन्स्पेक्टर बाजार खाला धनन्जय सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है लेकिन आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है। भले ही पुलिस को अभी मधु द्वारा अपने पति की लाईसेन्सी रिवाल्वर से गोली मारे जाने का कारण स्पष्ट तौर से पता न चला हो लेकिन बताया जा रहा है कि कौशल और उनकी पत्नी मधु के बीच अक्सर विवाद होता रहता था बताया ये भी जा रहा है कि मधु किस बिमारी से भी ग्रसित थी मधु की भांजी समीक्षा दिक्षित ने पुलिस को बताया कि आज सुबह उसकी मामी ने घबराहट होने की बात भी कही थी। पुलिस पूरे मामले की जॉच कर रही है। लाईसेन्सी असलहा पहली बार अपनो की जॉन का दुशमन नही बना है इसे पहले लखनऊ शहर मे ही लाईसेन्सी असलहो से खुद को ही गोली मार कर आत्महत्या किए जाने की अनेक घटनाए सामने आ चुकी है। जरूरत ये भी है किसी को भी असलहे का लाईसेनसी देने से पहले असलहे की सुरक्षा की ट्रेनिग भी जरूर दी जाए ताकि अपनी और अपनो की जान की सुरक्षा के लिए लिया जाने वाला लाईसेन्सी असलहा अपनी या अपनो की जान का दुशमन साबित न हो। मधु द्वारा पति की लाईसेन्सी रिवाल्वर से गोली मारे जाने का कारण मधु की बिमारी को भी माना जा रहा है। हालाकि पुलिस द्वारा पति पत्नी के बीच किसी भी तरह के विवाद की बात नही कही गई है।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.