भाजपा नेता को व्हाटसएप काल से मिली जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,08 फरवरी 2021 देश और प्रदेश मे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी और शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी के करीबी रिश्तेदार अमील शमसी को सोमवार की सुबह जान से मारने की धमकी मिली है। मोबाईल फोन पर व्हाटसएप काल के द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का मुकदमा भाजपा नेता अमील शमसी के द्वारा चाक कोतवाली मे दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जॉच कर रही है। पुराने लखनऊ के चौक स्थित जौहरी मोहल्ला मे रहने वाले भाजपा अल्पसख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमील शमसी ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 10 बजे उन्हे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाटसएप काल के माध्यम से काल की गई और काल करने वाले के द्वारा उनसे कहा गया कि हिन्दूवादी नेताओ की दलाली करना बन्द करो और कश्मीर मुददे पर अपनी जबान बन्द रखो वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा। श्री शमसी ने बताया कि उन्होने जब ट्रू कालर के माध्यम से काल करने वाले व्हाटसएप कालर के नम्बर को चेक किया तो नम्बर पाकिस्तान का पता चला है। उन्होने बताया कि उन्होने चौक कोतवा मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है हालाकि भाजपा नेता अमील शमसी के पास पहले से ही 1 सुरक्षा गार्ड मौजूद है। इस सम्बन्ध मे इन्स्पेक्टर चौक विश्वजीत सिहं का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जॉच की जा रही है।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली