उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,10 फरवरी 2021 उत्तर प्रदेश में कक्षा छह से आठ तक के सभी स्कूल 10 फरवरी से खुल गए हैं। कोरोनाकाल के लंबे समय से बंद रहे कक्षा 6 से 8 तक के सभी स्कूल इस साल 2021 में पहली बार खुले हैं। एक मार्च से कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के सभी प्राइमरी स्कूल खोल दिए जाएंगे। बीते कुछ महीनों से कोरना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है। इसीलिए यूपी की योगी सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। प्रदेश के हर जिले में कक्षा 6 से 8 तक के सभी स्कूल खुले और बच्चे पढ़ाई के लिए पहुंचे। स्कूल प्रशासन भी कोरोना महामारी को लेकर सरकार की सभी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने में लगा हुआ है। प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को अब स्कूल में स्वच्छता के संस्कार भी दिए जाएंगे। इसके लिए परिषदीय विद्यालयों के छात्र और छात्राओं द्वारा रोज स्कूल में 15 से 20 मिनट साफ-सफाई की गतिविधियां संचालित की जाएंगी, ताकि यह बच्चों के व्यवहार में आ जाए। इस कार्यक्रम में शिक्षक भी योगदान करेंगे। इस प्रक्रिया को स्कूल की समय सारिणी में शामिल किया जाएगा। ताकि उनमें अपने स्कूल के प्रति नैतिक जिम्मेदारी का दायित्व बोध भी जागे। मेरा विद्यालय-स्वच्छ विद्यालय की थीम को लागू करने के लिए अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में कहा गया है कि स्कूलों में साफ-सफाई के प्रबंधन के लिए पर्याप्त संख्या में झाड़ू, डस्टबिन, कपड़ा व अन्य सफाई सामग्री मौजूद रहे। इसके लिए स्कूल कोप दी जानी वाली कंपोजिट ग्रांट की धनराशि का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्कूल परिसर में कब, कहां और कैसे सफाई कार्य किया जाना है, इन तथ्यों को सूचीबद्ध किया जाएगा। स्कूलों के शिक्षक न सिर्फ विद्यार्थियों को साफ-सफाई का अभ्यास करने के लिए प्रेरित ही नहीं करेंगे करेंगे बल्कि खुद भी सफाई करेंगे। इसके साथ ही सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए कि सभी क्लास में पहले दिन छात्रों की कुल क्षमता 50 फीसदी रहेगी। बाकी 50 फीसदी बच्चे दूसरे दिन उपलब्ध रहेंगे। यानी कि किसी भी कार्य दिवस पर किसी भी क्लास में कुल क्षमता से 50 फीसदी से अधिक छात्र उपस्थित नहीं रहेंगे। इतना ही नहीं, अलग-अलग कक्षाओं के छात्रों को अलग-अलग दिन स्कूल जाना होगा। कक्षा 1 और 5 के छात्र सोमवार और गुरुवार को स्कूल जाएंगे तो वहीं, कक्षा 2 और 4 के छात्र मंगलवार को स्कूल जाएंगे। तीसरी कक्षा के छात्र बुधवार व शनिवार को जाएंगे। इसके अलावा कक्षा 6 के छात्र सोमवार व गुरुवार, कक्षा 7 के छात्र मंगलवार व शुक्रवार, वहीं, कक्षा 8 के छात्र बुधवार व शनिवार को स्कूल ।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.