उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।कल्यानपुर ब्लाक रामपुर भीमसेन में शिक्षक संकुल की बैठक हुई।एआरपी प्रशांत सिंह एवं लाल सिंह ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना को बताते हुए कहा की कोरोना संक्रमण के कारण बंद हुए परिषदीय स्कूलों के खुलने पर उनमें प्रेरणा ज्ञानोत्सव नामक 100 दिनों का विशेष अभियान चलाया ज रहा है उन्होंने कहा की अभियान का मकसद कोरोना संक्रमण के कारण बाधित हुई पढ़ाई और शैक्षिक दक्षताओं की भरपाई करना है।शिक्षकों ने भाषा विकास गणितीय,कौशल लाइव,टीएलएम दिखाकर अपनी बात रखी।इस मौके पर एआरपी डॉ.प्रिया आनंद, माधुरी दीक्षित,ज्योति सिंह,आशुतोष निगम,सुषमा आर्या,अन्नू वर्मा प्रवेश सचान,तहसीन अंजुम,अर्चना शर्मा,रश्मि गुप्ता,नेमा सोनकर आदि शिक्षक मौजूद रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.