उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
खुटहन (जौनपुर) दिनांक 11/2/2021को मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर जयगुरूदेव धर्म विकास संस्था उज्जैन के सन्त बाबा उमाकानत जी महाराजके आवाहन पर जयगुरूदेव संगत खुटहन व सुइथा कला के प्रेमी गणो ने पिलकिछा नदी के घाट पर आए हुए स्नानार्थियों को लंगर के माध्यम से भोजन प्रसाद वितरित किया गया उसके साथ साथ जयगुरूदेव संगत खुटहन के सेवादार जटा शंकर तिवारी ने सम्बोधित करते हुए लोगों को शाकाहारी नशामुक्ति के साथ चरित्र वान रहते हुए जयगुरूदेव नाम ध्वनि का जाप करने की अपील की गई और बताया कि आगे भयावह बीमारी आ रही है लोग शाकाहारी हो जाय सन्त महात्मा रक्षा करना चाहतें हैं उनकी बातों को न मानने से भयावह परिणाम भुगतना ही पड़ेगा इस मौके पर सैकड़ों लोगों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया । इस मौके पर महेन्द्र प्रताप प्रजापति, बाबुराम प्रजापति, गिरीश चन्द गिरी, डा शिवनाथ मिश्र, डाक्टर अवधेश मिश्र, गंगा सागर शुक्ल, अनिल तिवारी, अवनीश तिवारी, राकेश मिश्र सत्य प्रकाश तिवारी, अभिषेक मिश्र, राम अचल, राजू मिश्र, कन्हैया तिवारी, रोहित दूबे समेत दर्जनो प्रेमी सहयोग करके गुरु महाराज की दया का लाभ लिए। कार्य क्रम सकुशल सम्पन्न होने के लिए सभी सहयोगियों का जयगुरूदेव संगत खुटहन ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।
You must be logged in to post a comment.