भारतीय जीवन बीमा निगम पर लोगों का है अटूट विश्वास : मुकेश गुप्ता

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।प्रभु श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट के बिंदी राम होटल में आयोजित समारोह में भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक मुकेश गुप्ता इलाहाबाद मंडल के द्वारा सर्वोच्च कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया..इस सम्मेलन में 160 अभि कर्ताओं को सम्मान मिला. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि बीमा क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, इसके अलावा निजी संस्थानों के लिए भी बीमा उद्योग खोलने के 20 वर्षों के बाद भी एलआईसी की हिस्सेदारी 70% से भी अधिक बनी हुई है जो यह दर्शाता है कि 70 फीसदी बीमा धारकों का एलआईसी पर अटूट विश्वास है, इस तकनीकी युग में एलआईसी भी ग्राहकों की सुविधाओं हेतु नए-नए डिजिटल माध्यमों को आगे बढ़ाने के लिए आगे आई है, जिसमें ग्राहकों को एक ही प्लेटफार्म पर अपनी पालिसी से संबंधित समस्त जानकारी जैसे पालिसी स्टेटस, लोन सुविधा, सरेन्डर वैल्यू भी मिल सकती है, इसी क्रम में एलआईसी शीघ्र ही देश में किसी भी शाखा में दावा भुगतान प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है तथा एलआईसी बहुत से बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, प्रबंध निदेशक मुकेश गुप्ता व क्षेत्रीय प्रबंधक एके शर्मा को बुके देकर इलाहाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आरके सिंह तथा मार्केटिंग मैनेजर विवेक त्यागी द्वारा सम्मानित किया गया. कर्वी शाखा के शाखा प्रबंधक ज्ञान प्रकाश, सहायक शाखा प्रबंधक ज्योति प्रकाश जायसवाल तथा सरोज सिंह, विकास अधिकारी एसबी तिवारी ,संतोष जैसवार लक्ष्मण सिंह अनूप सिंह संजय सिंह तथा शाखा के अधिकारी कर्मचारी बीपी गुप्ता मनोज अग्रवाल चंद्रशेखर गुप्ता अक्षय विशाल शिवेश तथा अंकित शंकरलाल आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, कार्यक्रम के दौरान शाखा के सर्व श्रेष्ठ अभिकर्ताओं एस एस पी सिंह बाबूलाल श्रवण कुमार संजय सिंह मनोज अग्रहरी घनश्याम शिव नरेश पंकज माथुर रामेश्वर केसरवानी राम प्रकाश गुप्ता रश्मि देवी आदि अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट