उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की तपोस्थली रामघाट चित्रकूट स्थित सिध्द्पीठ तुलसी गुफा तोता मुखी हनुमान मंदिर मे तुलसी रघुवीर मिलन महोत्सव धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर नवह परायण रामचरित हवन पूजन और विशाल भण्डारे का अयोजन किया गया जिस मे हजारों भक्तों ने एवं विभिन्न मन्दिरों के सन्त भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया सिध्द्पीठ तुलसी गुफा तोता मुखी हनुमान मंदिर के महंत ने बताया कि… आज माघ की मौनी अमावस्या का दिन है और सम्वत 1607 में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज को भगवान श्री राम जी का इसी चित्रकूट के घाट पर परम ब्रह्म का दर्शन हुआ था तुलसीदास जी 12 साल अयोध्या रहे 12 साल मथुरा वृंदावन रहे लेकिन भगवान का दर्शन जब नहीं हुआ तो बनारस में हनुमान जी का दर्शन हुआ हनुमान जी ने बताया आप चित्रकूट जाइए आपको भगवान का दर्शन चित्रकूट में होगा तब गोस्वामी तुलसीदास जी चित्रकूट आकर मां मंदाकिनी के किनारे छोटी सी गुफा बनाकर भगवान का ध्यान करने लगे एक दिन मां की मोनी अमावस्या का दिन था बाबा बैठे बैठे चंदन घिस रहे थे हजारों संतों की भीड़ थी उसी भीड़ में परम ब्रह्म आया और तुलसीदास जी से चंदन लगाने के लिए मांगने लगे लेकिन तुलसीदास जी भगवान के भक्ति में इतना मगन थे कि उस समय भगवान को भी नहीं पहचान पाए तब हनुमान जी ने सोचा कहीं भगवान चंदन लगा कर चले ना जाए इसलिए हनुमान जी ने तोते का रूप रखकर उस समय तुलसीदास जी को इशारा किया दोहा सुनाया जो दोहा आज घर-घर गाया जाता है कि चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीर तुलसीदास घिसे तिलक देत रघुवीर आज ही के दिन यह चित्रकूट का सबसे प्रसिद्ध दोहा आज ही के दिन चरितार्थ हुआ आज मां की मोनी अमावस्या है संवत 2077 है और तुलसीदास जी को आज से भगवान के दर्शन हुए 470 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इस उपलक्ष में सिद्ध पीठ तुलसी को का तोता मुखी हनुमान मंदिर में तुलसी रघुवीर मिलन महोत्सव के रूप मे कार्यक्रम हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और तुलसीदास जी के दर्शन कर भाग्यशाली बने और सभी ने प्रार्थना की तोता मुखी हनुमान जी हमारे ऊपर भी कृपा करें जिससे हमें भी इस कलयुग में भगवान श्री राम जी का जिस प्रकार तुलसीदास जी को दर्शन हुआ उसी प्रकार हम भक्तों पर भी कृपा करें जिससे हमें भी भगवान की भक्ति मिले और भगवान का दर्शन हो।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.