इन्द्रा नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 200 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,11 फरवरी 2021 लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के हाथ आज कई कामयाबियां हाथ लगी है। गोसाईगंज पुलिस ने फायरिग करने वाले दो आरोपी पकड़े तो गुडब्मा पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी के अलावा एक शातिर नकबजन दबोचा तो इन्द्रा नगर पुलिस ने 2 सौ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है कैसरबाग पुलिस ने टाप 10 अपराधी और तालकटोरा पुलिस ने चोरी के ई रिक्शा के साथ एक चोर को पकड़ा है। सबसे बड़ी कामयाबी आज इन्द्रा नगर पुलिस के हाथ लगी है पुलिस ने हरियाण नम्बर के ट्रक मे नाईसिल पाउडर के गत्तो के बीच मे छुपा कर ले जाई जा रही अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। इन्द्रा नगर पुलिस ने कुकरैल बन्धे के पास चेकिग के दौरान एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली तो उसमे नाईसिल पाउडर के गत्तो के बीच में छुपा कर रखी गई 7 हजार 8 सौ 24 शराब की बोतलो के गत्ते बरामद हुए इन्द्रा नगर पुलिस ने तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध शराब के साथ विजय नगर गाजियाबाद के रहने वाले नरेश और उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड के रहने वाले कुलवन्त सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इन्द्रा नगर पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी से खुश होकर डीसीपी उत्तरी द्वारा पुलिस की टीम को 20 हजार रूपए का इनाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार शराब के तस्कर ट्रक पर फर्जी नम्बर डाल कर हरियाण पानीपत टोल प्लाजा के पास से हरियाण निर्मित शराब के गोदामो से शराब को नाईसिल पाउडर के गत्तो के बीच मे अवैध शराब लाद कर बिहार बार्डर ले जाकर उतार कर आगे चले जाते थे। पुलिस के अनुसार अवैध शराब को बार्डर पार कराने के लिए शराब के तस्कर भाड़े के अलावा बीस हजार रूपए प्रति चक्कर अलग से शराब माफियाओ से लेते थे। वही गोसाईगंज मे 29 जनवरी को सिटकिहा खुर्द गोसाईगंज के रहने वाले राम करन से मारपीट कर फयारिंग करने के आरोपी कासिमपुर गोसाईगंज के रहने वाले सुशील कुमार यादव और कस्बा गोसाईगंज के रहने वाले बबलू सिंह उर्फ योगेश को आज गोसाईगंज पुलिस ने बिरूहा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर एक तमन्चा बरामद किया है। गुडम्बा पुलिस ने असती मोड़ के पास से 200 ग्राम स्मैक और चोरी के सामान के साथ मेंहदी टोला अलीगंज के रहने वाले महफूज उर्फ मैफूज उर्फ टेढू उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है जबकि इसका एक साथी रंजीत वर्मा मौके से फरार होने मे सफल हो गया। वही गुडम्बा पुलिस ने ही गुडम्बा थाने मे दर्ज छेड़छाड़ के मुकदमे मे वांछत सिमान्त नगर आलोक नगर कल्याणपुर गुडम्बा के रहने वाले मंयक बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया है। कैसरबाग पुलिस द्वारा टाप 10 अपराधी जम्बूर खाना कैसरबाग के रहने वाले लईक उर्फ लाखा को अवैध तमन्चे के साथ गिरफ्तार किया गया है पुलिस के अनुसार लाखा शातिर किस्म का अपराधी है इसके खिलाफ कैसरबाग थाने मे आधा दर्ज मुकदमे दर्ज है। वहीं तालकटोरा पुलिस ने वजीरबाग चरही सआदतगंज के रहने वाले मो0 शाहिद को बाजार खाला क्षेत्र से चोरी किए गए ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शाहिद के पास से चोरी के दो टायर भी बरामद किए है।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली