लखनऊ,11 फरवरी 2021 राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम मिश्रा की उपस्थिति में अवध क्षेत्र की बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर गहन चर्चा हुयी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने कहा कि जिला पंचायत के सभी पदों के चुनाव के लिए पार्टी पदाधिकारी तन मन से जुटकर तैयारी करे और घर घर तथा गांव गांव किसान मसीहा चौ चरण सिंह और राष्ट्रीय लोकदल की नीतियो का प्रचार प्रसार करें। बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम मिश्रा ने कहा कि अवध क्षेत्र के जनपदों में सघन कार्यक्रम लगाकर संगठन को शक्तिशाली बनाया जाय जिससे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के हाथों को मजबूती मिल सके। उन्होंने स्वयं प्रत्येक जनपद में जाकर संगठन में सहयोग देने का आश्वासन दिया।बैठक में जिलाध्यक्ष बाराबंकी अखिलेश वर्मा, महानगर अध्यक्ष लखनऊ चन्द्रकांत अवस्थी, जिलाध्यक्ष सुल्तानपुर एडवोकेट बेलाल अहमद सहित कई पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.