विज्ञानं फाउंडेशन ने कराया सरकारी स्कूल के बच्चो का शैक्षिक भ्रमण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,11 फरवरी 2021 केएनएच के सहयोग से विज्ञानं फाउंडेशन द्वारा संचलित उम्मीदों की उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत बाल समूह के बच्चो का शैक्षिक भ्रमण कराया गया जिसमे बच्चो ने चिड़ियाघर की सैर की स बच्चो को हर तरह के जानवर जैसे शेर, जिराफ हिरन आदि दिखे गए और उन्हें हर जानवर की क्या खासियत होती है वो भी बच्चो को बताया और सिखाया गया स इस शैक्षिक भ्रमण में 52 बच्चो ने प्रतिभाग किया जिसमे जुगौली, कसैला, हर्दासिखेरा, इसमाइलगंज और रायपुर के बच्चे शामिल थे स बच्चो को चिड़ियाघर भ्रमण कराने में विज्ञानं फाउंडेशन के तरफ से अनस कमाल, जीतेन्द्र मौर्या , धीरेन्द्र कुमार वर्मा, कोमल किशन, रोकैय्या खातून और सरिता लोधी ने सहयोग किया ।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली