पुलवामा में हुए शहीदों को किया गया नमन कैंडल मार्च निकाल कर दी गई श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर के विकास खण्ड जलालपुर में कल पवन तनय मिश्रा ( जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नं.65 जलालपुर) औऱ त्रिलोचन महादेव के क्षेत्रीय नौजवान साथियों के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए सभी मां भारती के लाल अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया औऱ वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

जँहा कल कुछ लोग वेलेंटाइन डे मना रहें हैं वही विकास सिंह भाई ठाकुर ,चंदन मिश्रा , दिवाकर चौहान पप्पू जी, राहुल सेठ ,कुन्दन जायसवाल, हर्षित सिंह, निखिल सिंह, उमेश गुप्ता,सत्यम अग्रहरी, विवेक चौरसिया, शिवम् त्रिपाठी, बिरू सिंह, अंकित अग्रहरी, पीयूष अग्रहरी, अंकित चौहान,रोहित मिश्रा जैसे क्रांतिकारी युवा साथी औऱ देश के लाखों युवाओं ने 14 फरवरी को ब्लैक डे रूप में मनाया औऱ देश के लिए बलिदान देने वाले अमर वीर शहीदों को नमन किया औऱ उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया,पवन तनय मिश्रा ने कँहा मैं उन वीर शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने 2019 में इस दिन भीषण पुलवामा हमले में अपनी जान गंवा दी. भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. पूरे देश को वीर शहीदों पर गर्व हैं उनके शौर्य, पराक्रम औऱ बलिदान को कोटि कोटि नमन।

रिपोर्टर एडिटर अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश