रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच एन0एस0एस0 सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ भव्य शुभारंभ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्र्तगत स्वयंसेवक एवं सेविकाओं के व्यक्तित्व के विकास के लिए सप्त दिवसीय विशेष शिविर का भव्य शुभारम्भ सोमवार को राजा श्रीकृष्णदत्त पीजी कॉलेज, जौनपुर में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य कैप्टन (डॉ0) अखिलेश्वर शुक्ला जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शानदार शुभारम्भ किया। इसके पश्चात स्वयंसेवक व सेविकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो को प्रस्तुत कर उद्घाटन समारोह में चार चांद लगा दिया।

मुख्य अतिथि कैप्टन (डॉ0) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा कि इस सप्त दिवसीय शिविर के दौरान आप लोग जो भी सीखे उसे अपने दैनिक जीवन के दिनचर्या मे सम्मलित करें, एक बात ध्यान में रखे जीवन मे अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य के प्रति कृत संकल्पित होकर आगे बढ़ते रहेंगे तो निश्चित ही सफलता को प्राप्त करेंगे।विशिष्ट अतिथि श्री अखिलेश गौतम, असि0प्रो0, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग ने कहा कि युवा ही होते है देश के विकास की कड़ी।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रागिनी राय व संचालन गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ0 संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि सफलता की पहली सीढ़ी का नाम ही अनुशासन है। स्वयंसेवक सुमित सिंह ने कहा कि सैनिको की भांति राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक को भी अपने देश के प्रति समर्पित होना चाहिए। कार्यक्रम में आये हुए आगंतुको का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह व आभार डॉ0 श्याम सुंदर उपाध्याय ने व्यक्त किया।इस अवसर पर सुधाकर मौर्य, संजय कुमार सिंह, ओम प्रकाश, संतोष शुक्ल, विनय यादव, बृजमोहन गुप्ता (मीडिया प्रभारी), धर्मेंद्र प्रजापति, आफताब, शिवांश, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर एडिटर अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश