उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के कोतवाली लालगंज के ग्राम सभा व रिपोर्टिंग पुलिस चौकीबहाई मजरे सुबान वेग का पुरवा के 40 वर्षीय राजेंद्र कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय संत लाल यादव घर में आपसी विवाद के कारण अपने आप बेकाबू होकर आती हुई मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी परिवारी जनों में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल के साथ-साथ सनसनी का माहौल फैला हुआ है वहीं पर जब हमारे क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य ने क्षेत्रीय पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार से फोन पर बात किया तो श्रीमान जी का कहना था कि आसपास लोगों से जानकारी ली गई और जांच पड़ताल किया गया तो यह पता चला है कि घर में आपसी विवाद के कारण या घटना घटित हुई है और मामले की जांच गहराई से की जा रही है
रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.