निशुल्क कोचिंग मे बच्चों ने धूमधाम से मनाई बसंत पंचमी

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)लालगंज रायबरेली कोरोना महामारी मे बंद हुए विद्यालय के कारण ऑनलाइन कोचिग तो चलाई गई लेकिन गॉवों मे अधिकतर बच्चों के घरों मे इंड्राइड मोबाइल न होने पढाई न कर पा रहेथे जिनको मध्य नजर रखते हुए जनपद के चर्चित चित्रकार गब्बर व उनकी जय भारत एजूकेशन ग्रुप के पंकज , शिवपूजन , कृष्ण कुमार के छोटे से प्रयास से कोरोना के नियमों का पालन करते हुए निशुल्क कोचिंग चालू की जिसमे करीब 50 से अधिक बच्चे दो बैचों मे पढ रहे है जिसमे मंगलवार को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया गया जिसमे कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि रहे अमेरिकन कोचिंग मैनेजिंग डायरेक्टर विनय बाजपेयी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर किया इसके बाद कोचिंग मे पढनी वाली छात्रा श्रेया ने सरस्वती वंदना की इसके साथ ही शालिनी , आनन्द , कैप्टन , आकाश , रिशब , बॉबी , मानवी , छाया , प्रिती , आयुष , मिष्ठी , सूरज , मुकेश , रोहित ,माही आदि सहित तमाम बच्चों ने गीत , कविता , आदि सुनाए , इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विनय बाजपेयी ने जय भारत एजूकेशन ग्रुप की तारिफ की कहा आप लोगों की इस सोच व प्रयास बेहद खूबसूरत है ग्रुप के प्रयास से खूश होकर ग्रुप के एक टीचर को अपने कोचिंग मे निशुल्क अंग्रेजी की कोचिंग देने को कहा , जिससे अंग्रेजी विषयb मे कोचिंग के बच्चे भी तेज हो सके व फर्राटेदार बोल सके ! इस मौके पर कृष्ण कुमार , पंकज शिवपूजन , दुर्गा प्रसाद , आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहें !

रिपोर्ट तहसील संवाददाता चंदन सोनी की रिपोर्ट रायबरेली