दाउद समेत सात बैंक मैनेजर ! गिरफ्तार , लगा चूके है सैकड़ो ग्राहकों को चूना

जौनपुर। भोलेभाले बैक ग्राहको की मोबाईल पर फोन करके अपने आपको बैंक मैनेजर बताकर एटीएम कार्ड की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ग्राहको के खाते से पैसा उड़ाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास करते हुए सात जालसाजो को गिरफ्तार किया है। पुलिसिया पुछताछ में खुलासा हुआ है कि ये लोग मुंबई,दिल्ली ,झारखण्ड और उत्तर प्रदेश में अपना नेटवर्क फैलाकर जनता की गाढ़ी कमाई को आन लाइन लूटने का काम करते चले आ रहे है। यह गिरोह अब तक तीन सौ से अधिक बैंक ग्राहको चूना लगाते हुए करोड़ो रूपये उड़ा चुका है।
प्रतिदिन किसी न किसी बैंक कस्टमर की मोबाईल पर काल आती है, काल करने वाला अपने आपको बैंक मैनेजर बताते हुए बोलता है कि आपका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है यदि आप एटीएम की सेवा जारी रखना चाहते है तो एटीएम कार्ड के पीछे दिये नम्बर तुरन्त बताये। होशियार ग्राहक तो समझ जाता है कि यह किसी फ्राड का काल है वह फोन काट देता है लेकिन कुछ भोलेभाले लोग काल को सही मानते हुए तुरन्त अपने एटीएम का नम्बर बता देते है। नम्बर बताते ही उसके खाते से पैसा निकलना शुरू हो जाता है। जब ग्राहक