उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,22 फरवरी 2021 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दैनिक अमर स्तम्भ कानपुर के पत्रकार आशु यादव की हत्या पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतक की पत्नी कल्पना यादव को समाजवादी पार्टी की ओर से दो लाख रूपये का चेक देकर आर्थिक सहायता प्रदान की है। समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय लखनऊ में आज मृतक पत्रकार की बहन शानू यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ज्ञापन देकर अपने भाई आशु यादव की 1 जनवरी 2021 को हुई हत्या में शामिल लोगों पर कानूनी कार्यवाही के संदर्भ में सहयोग करने की अपील की है। शानू यादव ने कहा कि उनके भाई की हत्या में सत्ताधारी दल के लोग शामिल है। इनमें कई पेशेवर अपराधी किस्म के लोग है। पुलिस को जानमाल की सुरक्षा के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए थे पर कोई कार्यवाही न होने से उनके हौसले बुलन्द हो गए और भाई की हत्या हो गई। हत्या के अभियुक्तों पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.