नफरत की राजनीति को मिटाने का प्रण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,22 फरवरी 2021 महिला सम्मेलन की अभूतपूर्व सफलता के बाद युवाओ को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिये तहरीक फिक्र-ए-मिल्लत फाउण्डेशन के द्वारा ऐशबाग स्थित कार्यालय पर आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का युवा सम्मेलन संपन्न हुआ, कार्यक्रम में शायर मो0 चॉद फराज कादरी, रहमत अली राजू और तौफीक हिंदुस्तानी” ने भी शायरी के माध्यम से युवाओ को जागरुक किया, कार्यक्रम के अंत में हजारो युवाओ ने हाथ उठाकर आगामी चुनाव के लिये श्री खान को समर्थन का भरोसा दिया, साथ ही क्षेत्र में श्री खान की बढती हुई लोकप्रीयता पर अपनी मोहर भी लगा दी द्य सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री खान ने कहा कि लम्बे समय से राजनीति के नाम पर नौजवान का शोषण हो रहा है, लगातार महंगी होती शिक्षा के कारण, आज युवा शिक्षा से वंचित रह गया है, उन्होने सरकार की विफलता पर निशाना साधा और विपक्ष की नाकामी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इनकी नाकामी के चलते सरकार बेलगाम है, युवाओ को अशिक्षा और बेरोजगारी की दलदल मे ढकेल, यही लोग उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है, नई नौकरियॉ तो दूर की बात संविदा की नौकरियॉ भी लोग गवॉ बैठे है और सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, उन्होने उपस्थित युवाओ से कहा कि संघर्ष के लिये मैंने कभी भी सत्ता या विपक्ष की परवाह नही की, जब कि आज के नेता सत्ता तो दूर विपक्ष में भी संघर्ष का माद्दा नही रखते, यदि क्षेत्र के युवाओ ने मुझे मौका दिया, तो उनके बेहतर भविष्य के लिये कड़ा संघर्ष करेंगें, श्री खान ने कहा कि पिछले 4 वर्षो के संघर्ष के कारण, आज क्षेत्र के सभी वर्गो में मेरा व्यापक प्रचार है द्य क्षेत्र का युवा यदि चुनावी दलालो के भ्रमित प्रचार को निष्क्रीय कर दे, तो इस सीट पर बीजेपी के गढ मे एक बडी सफलता हासिल होगी, वही सम्मेलन में उपस्थित हजारो युवाओ ने गांधी टोपी लगाकर नफरत को मोहब्बत मे बदलने का संकल्प लिया, सम्मेलन मे विशिष्ठ अतिथियो के रुप में उपस्थित जिलाध्यक्ष मो0 दावर मलिक, नगर अध्यक्ष मो0 कमाल नदवी, युवा नेता परवेज आलम खान, श्रवण कुमार धानुक, मो0 जाबिर, मो0 हाशिम सिद्दीकी, विपिन दिक्षित, मृदुल अवस्थी, हम्मादुर्रहमान, और मो0 मतीन ने भी अपने विचार रखे।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली