चौदह सौ मीटर सड़क का मरम्मती करण कराकर चौतीस सौ मीटर कार्य का पैसा खा गए भ्रष्टाचारी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिला के कर्वी विकासखंड के ग्राम पंचायतों में इस समय भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है एक ओर जहां प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ग्राम पंचायतों में दम तोड़ती नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा मनरेगा में फर्जी हाजरी भरकर लाखो रुपए पार कर रहे है भ्रस्टाचारी अब सड़कों के मरम्मती करण का भी पैसा पीडब्ल्यूडी विभाग के भ्रष्टाचारी अधिकारी छोड़ते नजर नहीं आ रहे ऐसा ही मामला भैसौधा से खुमानी पुरवा का प्रकाश में आया है जहां 3400 मीटर सड़क की पटरी मरम्मती करण का कार्य किया जाना था लेकिन भ्रष्टाचारियों ने मात्र 14 सौ मीटर मरम्मती करण का कार्य करके पैसा का बंदरबांट कर लिया लेकिन जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में बैठे जिम्मेदार जमीनी हकीकत में कामों का कैसे निरीक्षण कर रहे हैं यह किसी एक ग्राम पंचायत में हुए कार्यों का की जांच कराने के बाद ही देखा जा सकता है वही अब लोगों में भी तरह-तरह की चर्चा है लोगों का मानना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग में मनरेगा के काम पर वर्तमान समय में लोग पीडब्ल्यूडी में बैठे अधिकारियों से सांठगांठ करके सरकार के लाखों रुपए राजस्व को चूना लगा रहे हैं और जमीनी हकीकत पर बिना कार्य किए ही भ्रष्टाचारी पैसा पार कर रहे हैं वही अब देखना यह होगा कि ऐसे भ्रष्टाचारियों पर जांच कर कब कार्रवाई होती है या फिर जिले के जिम्मेदार अधिकारी अपनी छत्रछाया में इसी तरह ग्राम पंचायतों में सड़को की मरमतीय करण के बिना कार्य किए गए सरकारी राशि का बंदरबांट कराते रहेंगे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट