मंदिर के नाम पर मांगी गई भूमि पर भवन निर्माण

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील व कोतवाली लालगंज के अंतर्गत निवासी ग्राम व पोस्ट बेहटा कला के पप्पू पुत्र मेरेलाल ने उसी ग्राम के

निवासी दादई उर्फ गंगादीन निवासी उपरोक्त से मंदिर निर्माण के लिए झाड़-फूंक करने वाले पप्पू ने नियत खराब करके दी गई भूमि पर भवन निर्माण करवा रहे हैं जबकि वहां भूमिदादई ने मंदिर निर्माण के लिए दिया था जब उपरोक्त प्रार्थी ने पप्पू से पूछा कि हमने तो यह जमीन मंदिर के लिए दिया है और आप इसमें भवन निर्माण कर रहे हैं यह सार्वजनिक हित में नहीं है तो पप्पू ने गाली गलौज और धमकियां देते हुए यह कहा कि इसमें मैं मकान बनवा लूंगा तुमको जो करना हो कर लो थाना कोतवाली तहसील जहां भी जाना हो जाइए अगर ज्यादा नेतागिरी करोगे तो हम तुम्हें जान से मरवा दूंगा क्योंकि तुमको पता नहीं है मुझे पप्पू तांत्रिक कहते हैं पप्पू ने जिस को धमकी दिया हैदादई पुत्र निरंजन जिसने मोबाइल पर रिकॉर्ड है अब प्रार्थी ने पप्पू तांत्रिक के खिलाफ उपजिलाधिकारी लालगंज से प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा हटवाने और न्याय की गुहार लगाई है

रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सर्वेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश