पाकिस्तानी एजेंट के चंगुल में फंसा युवक, युवक से लगवाए हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर: जिले के अकबरपुर कस्बा शहजादपुर क्षेत्र का मामला जहां दो युवकों को एक एजेंट ने दुबई भेजकर पाकिस्तान के एजेंट के हाथों बेच दिया। किसी भी तरह परिजनों से रुपए मांग कर घर पहुंचे दो युवकों ने अपनी स्थिति बताई. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को एजेंट के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।आपको बताते चलें कि,, मोहम्मद फैसल , पुत्र कुतुबआलम- मोहम्मद सैफ पुत्र सज्जाद अली निवासी मोहल्ला शाहजहांपुर शहजादपुर को एजेंट पप्पू निवासी छज्जा पुर टांडा ने दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवक से लाखों रुपये हड़प लिए। और उनके हाथों में टूरिस्ट वीजा देकर उन्हें विदेश में पाकिस्तानियों के हाथ सौंप दिया।फैसल ने बताया कि वर्क परमिट बताकर टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया। वहां पर पाकिस्तानी एजेंट ने धमकी देकर हिंदुस्तान मुर्दाबाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाने पर मजबूर किया। और बुरा सुलूक करने लगे किसी तरह छिपकर रहने के बाद युवक घर लौट सका। उसके बाद टांडा निवासी पप्पू एजेंट से बात की गई तो वह अपनी बात पर सफाई दे रहे हैं कि मेरा काम भेजना था।
एजेंट का मोबाइल नंबर.6307966911 छज्जा पुर निवासी पीड़ित मोहम्मद फैसल और मोहम्मद सैफ ने बताया कि ₹1 लाख 70000 रुपए एजेंट पप्पू ने हड़प लिया। जिसके बाद पीड़ित ने अंबेडकर नगर पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई और दोषी एजेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर