डीएम ने उद्योग एवं व्यापार बंधुओं के साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अध्यक्षता में उद्योग बंधु/सीडा उद्योग बंधु/व्यापार बंधु की बैठक औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष रोड नम्बर 11 के मरम्मत के सम्बन्ध में अवगत कराया कि कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नही है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम मुंगराबादशाहपुर को रोड का निरीक्षण कर जांच करने तथा गुणवत्ता खराब पाये जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के समक्ष सतहरिया पर ए0सी0 बस के ठहराव कराने की मांग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज को ए0सी0 बस की ठहराव कराने हेतु अपने नोडल को पत्र प्रेषित करने तथा सतहरिया पर ए0सी0 बस के ठहराव करवाने का निर्देश दिया। औद्योगिक क्षेत्र में सोडियम लाइट खराब होने के सम्बन्ध में एलईडी लाइट लगाने की मांग की गयी। औद्योगिक क्षेत्र में 12 एलईडी लाइटे लगायी जा चुकी है। उद्यमियों द्वारा विद्युत पोल एवं जर्जर तार को बदलने की मांग की गयी। जिसके संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि 85 पोल बदलने थे जिनमें से 43 नये पोल लगा दिये गये है। बिजली विभाग द्वारा लगाये जा रहे तार की गुणवत्ता ठीक नही होने की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने उच्च गुणवत्ता वाले तार लगाने के निर्देश दिये। ईट भट्टे के पास देशी मदिरा की दूकान होने से मजदूर महिलाओं को परेशनी होने पर जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि देशी मदिरा की दूकान को ईट भट्टा से कम से कम 500 मीटर दूर कराने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जीएमडीआईसी एस एस रावत, सीओ विजय सिंह, सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह सहित औद्योगिक क्षेत्र के अधिकारीगण, उद्यमी/व्यापारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर एडिटर अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश