उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर : जिले में गुरुवार (25 फरवरी) को उन स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीके की दूसरी डोज लगाई जाएगी जिन्हें 28 जनवरी को पहली डोज लगी थी। इसके साथ ही कोविन पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद भी टीकाकरण से वंचित स्वास्थ्यकर्मियों के लिए आज टीका लगवाने का अंतिम मौका है। वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स को एक और माप-अप राउंड देकर उन्हें भी शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए एक और मौका दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार ने बताया कि 28 जनवरी को जिन स्वास्थ्यकर्मियों को टीका की पहली डोज लगी थी, उन्हें दूसरी डोज 25 फरवरी को लगेगी। साथ ही जो स्वास्थ्यकर्मी कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं लेकिन किन्हीं कारणों से टीका नहीं लगवा पाए हैं, उनको गुरुवार को अंतिम मौका दिया जा रहा है। वहीं जो लोग कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं लेकिन टीका नहीं लगा है, वह अपनी आईडी और मोबाइल लेकर टीकाकरण सत्र पर जाएं। वहां अलाट बेनीफिशियरी विकल्प से उनका टीकाकरण कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों के द्वितीय डोज के लिए कुल 41 सत्र आयोजित किये जा रहे हैं और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए द्वितीय माप-अप के लिए 12 सत्र बनाए गए हैं।
स्वास्थ्यकर्मियों के द्वितीय डोज के लिए धर्मापुर, डोभी, रेहटी, करंजाकला, केराकत, मछलीशहर, महराजगंज, सतहरिया, शाहगंज, सिकरारा, सिरकोनी, मेहरांवा, मड़ियाहूं, बख्शा, जिला पुरुष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, लीलावती महिला चिकित्सालय, बदलापुर, रामनगर, खुटहन, सुइथाकला और सुजानगंज में 41 सत्र बनाए गए हैं जबकि फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए पुलिस लाइन, लीलावती महिला चिकित्सालय, जिला पुरुष चिकित्सालय, मछलीशहर, बदलापुर, बख्शा, सिकरारा, मड़ियाहूं और शाहगंज में 12 सत्र बनाए गए हैं।
29 जनवरी को टीका लगवाने वालो को दूसरी डोज 26 को – सीएमओ ने बताया कि इसके अलावा जिन स्वास्थ्यकर्मियों को 29 जनवरी को टीका की पहली डोज लगी थी, उन्हें दूसरी डोज 26 फरवरी को लगेगी।
अभी तक के टीकाकरण की स्थिति जनपद में फ्रंटलाइन वर्कर्स में टीका लगवाने वालों की संख्या 8715 हो गई जो कि अब तक के फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए निर्धारित कुल लक्ष्य 11,268 के सापेक्ष 78 प्रतिशत है। 12,187 स्वास्थ्यकर्मियों को भी टीका लग चुका है। ऐसे में जिले में कुल 20,902 लोगों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जा चुका है।
रिपोर्टर एडिटर अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.