उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)जलेशरगंज।प्रतापगढ़।लालगंज तहसील क्षेत्र मे रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय कमभीट का है ।जहाँ पर उपस्थित भारत भूषण शुक्ला हेड मास्टर ने किया चौथे स्तंभ का अपमान।पत्रकार की मोबाइल छीनने का किया पूरा प्रयास।बता दे कि जैसे ही पत्रकार ने विद्यालय परिसर में पहुँचा तो हेड मास्टर ने कुर्सी पर मोबाइल चलाते हुए दिखे, जैसे ही कैमरे की ओर नजर पड़ी आनन फानन में बच्चों को डरते हुए पढ़ाने की कोशिश करने लगे,” ए बच्चे पढ़”जैसे शब्द व “बहा दो प्रेम की गंगा”संगीतमयी शब्दावली का प्रयोग करने लगे।जैसे ही हेड मास्टर के पास पहुँचे वैसे ही उन्होने मोबाइल पकड़ कर छीनने लगे, किसी तरह से छुड़ाने के बाद धमकी भरे शब्दों का प्रयोग करते हुए पुलिस को फ़ोन कर बुलाने की धमकी देते हुए कहा कि बगैर हमारे परमीशन के कोई विद्यालय के अंदर नही आएगा, जैसे आक्रोश भरे शब्दो का किया प्रयोग।जैसा कि आज शासन द्वारा आदेश दिया गया कि कोरोना संकट से जूझते हुए लगभग एक वर्ष बीतने को होने वाले है, बच्चों की शिक्षा ब्यवस्था बाधित रही जिससे शासन ने 1 मार्च2021से क्लास एक से लेकर पाँच तक के विद्यालय को खोलने का दिया आदेश।अब सवाल यह उठता है कि ऐसे ही हेड मास्टर का रवैया रहेगा तो सच्चाई की खबर कैसे लोगो तक पहुचेगी ,बच्चों का भविष्य कैसे उज्वल होगा।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.