डीएम व एसपी की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार मानिकपुर में किया गया।

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि पेयजल की समस्या को देखते हुए सभी हैंडपंप को अभियान चलाकर शहर व ग्रामीण में ठीक कराया जाए ताकि कहीं पर पानी की समस्या न हो। उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो आपके विभाग द्वारा कूप निर्माण कराए गए हैं उसमें चारों तरफ से ऊंची जगत का भी निर्माण कराया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जो भी विकास कार्यों के निर्माण कार्य हो रहे हैं उसमें अनिवार्य रूप से रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य कराए जाएं तथा जब तक रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य पूर्ण न हो तो संबंधित विभाग कार्यदायी संस्थाओं से हैंडओवर न करें। लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों से यह भी कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो कार्य कराए जा रहे हैं इस कार्य पर तेजी लाई जाए यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है तथा प्रतिदिन की प्रगति से मुझे अवगत भी कराया जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा खंड विकास अधिकारियों से कहा कि आप लोग सुनिश्चित करलें की किसी भी गौशाला में चारा, भूसा, पानी की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो आज आप लोगों को विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प के 14 पैरामीटर्स के कार्यों का निरीक्षण, गौशाला संचालन तथा पेयजल समस्या के लिए ग्राम पंचायतें दी गई है उनका सबका शत-प्रतिशत सत्यापन कर रिपोर्ट जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जो आज संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई है उन्हें शासन की मंशा के अनुरूप समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए इसके अलावा जो आईजीआरएस के संदर्भ लंबित है उन्हें भी निस्तारण कराएं कोई भी मामले डिफाल्टर नहीं होना चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित कर लें। तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने शासन द्वारा चलाए गए वरासत अभियान के अंतर्गत मृतक के परिवारों के नाम खतौनी में दर्ज कर खतौनी भी उपलब्ध कराई गई।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगम लाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, उपनिदेशक कृषि टी पी शाही, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट