सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में संस्था *मातृभूमि विकास परिषद* कौशांबी द्वारा जनपद कौशांबी के ग्राम सभा गम्भीरा विकासखंड सिराथू में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम सभा के सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों व युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा से संबंधित में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के महिलाओं, पुरुषों व युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा से संबंधित सरकारी नियमों कानूनों वह सड़क सुरक्षा से संबंधित विविध उपायों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञों द्वारा कहा गया कि जीवन रक्षा के लिए सड़क सुरक्षा आवश्यक है क्योंकि जितने व्यक्ति सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं उससे कम व्यक्ति बीमारी से मरते हैं । कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा कानून व कानून तोड़ने पर दंड विधान के संबंध में भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा संबंधित साहित्य व सामग्री वितरित की गई । विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रबंधक मोहनी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से विद्युत श्रीवास्तव मोहिनी सिंह, शैलेंद्र सिंह, गुलाब पाल, नीरज सिंह, धर्मेंद्र, केसरी सरिता कौशल, महेंद्र कौशल आदि ने संबोधित किया।

रिपोर्टर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव