शिक्षकों को भी मिले चिकित्सा सुविधा-विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) शिक्षकों की बहुत समय से की जा रही मांग पर शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि कोरोना काल में अकेले कानपुर के ही कई शिक्षक और प्रधानाचार्य की असामयिक मृत्यु महंगी चिकित्सा व्यवस्था को वहां न कर पाने के कारण हो गई,पूरे प्रदेश में ये आंकड़ा भयभीत करने वाला है।राज बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि उनका संगठन विगत कई वर्षों से सरकारों का ध्यान इस गंभीर समस्या पर लगातार उठाता रहा है,लेकिन आज तक किसी भी प्रकार का आश्वासन सरकार ने शिक्षक समुदाय को नही दिया।देश के नवनिर्माण में अपनी महती भूमिका निभाने वाला शिक्षक अपने व अपने परिवार की बीमारी में महंगी चिकित्सा को लेकर अपनी सारी जमा पूंजी अस्पतालों की भेंट चढ़ा आता है।इसलिए सदन से अनुरोध है कि शिक्षक समुदाय की इस समय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उचित निर्णय लिया जाना चाहिए।इस व्यवस्था में माध्यमिक,वित्तविहीन और प्राइमरी सभी श्रेणी के शिक्षक शामिल किए जानें चाहिए।जिला मंत्री सर्वेश तिवारी ने कहा कि विधायक की इस मांग पर सरकार को तुरंत निर्णय लेकर शिक्षकों के हितों की सुरक्षा पर अपना समर्थन दिया जाना चाहिए,।इस सरकार ने सबका साथ,सबका विकास का भरोसा जनता को दिया है।उम्मीद है कि शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल की इस मांग को ये सरकार अवश्य पूरा करेगी।

रिपोर्ट आकाश चौधरी कानपुर