ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलसचिव और संपरीक्षा अधिकारी ने लगवाया कोविड -19 टीका

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।03 मार्च महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार और वरिष्ठ आवासीय संपरीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह बघेल , प्रो के के सिंह, डॉ अभय कुमार वर्मा, डॉ रवींद्र सिंह व तारा सिंह ने श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित जानकीकुंड चिकित्सालय में जाकर पूरे उत्साह के साथ कोविड-19 की वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। कोविड-19 वैक्सीनेशन से पूर्व टीकाकरण से संबंधित आवश्यक निर्देशों को भली प्रकार समझा । ज्ञातव्य है कि श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित जानकीकुंड-चित्रकूट चिकित्सालय को सतना जिला प्रशासन ने कोविड टीकाकरण के अधिकृत किया है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट