* नगर निगम अधिकारी जोन 4 किसी की नहीं सुनते करते हैं मनमानी

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)राजधानी लखनऊ में*नगर निगम ज़ोन 4 के अधिकारी नहीं सुनते किसी की फरियाद करते है अपनी मर्जी से काम पीड़ित मो अज़ीम चिनहट ने लगभग एक वर्ष पूर्व 18/1/ 2020 को नगर अपर आयुक्त को दिया एप्लिकेशन नही हुई आज 6/3/2021 तक कोई कार्यवाही नहीं हटा चिनहट तिराहा ईदगाह की व उसके सामने नगर निगम की भूमि पर होता हैं वसूली का खेल जिसमे पार्षद पति अरुण राय पत्नी इसनेह लता नगर निगम अधिकारी ज़ोन 4 सुजीत श्रीवास्तव पंकज पटेल मेराज कबड़िया इसहाक व कई अन्य साथी ये लोग सभी दुकानों को लाइट देने के साथ करते है वसूली ऊपर से लेकर नीचे तक सारे लोग वसूली में है लिप्त इसकी मार झेलता एक गरीब दुकनदार तमाम शिकायतों के बावजूद नही करते शासन प्रशासन कोई कार्यवाही अभी हाल ही में मुर्गा व बकरा मंडी तथा मछली मंडी में कुछ ही महीने पहले धड़ से सर ही अलग कर दिया गया वो भी मात्र 10 रुपये के लिए व व्यस्त चौराहे के अगले बगल करीब में कई बैंक व ईटीएम को यूज करते समय बना रहेता है भुक्तभोगियों को खतरा के भीड़ होने लूट या छीना झपटी होने की वजहऐसी संगीन घटनावो के बावजूद अधिकारी मौन जबकि माननीय नरेन्द्र मोदी जी व माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशो की उड़ाते हैं धज्जियां नहीं करते कोई कार्य वहीं स्वच्छ भारत अभियान का खुद ही नगर निगम के आला अधिकारी बनाते हैं मज़ाक

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश