उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,06 मार्च 2021 सनातन महासभा व लाल ब्रिगेड द्वारा ‘नशा व अपराध मुक्त भारत’ विषयक संकल्प सम्मेलन का आयोजन शनिवार को प्रेस क्लब सभागार हजरतगंज में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष डॉ0 प्रवीण की अगुआई में हुये कार्यक्रम में 108 लोगो ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया। इस मैके पर मुख्य अतिथि मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने नशा मुक्ति संकल्प कराते हुए कहा कि आज नशा करके अधिकतर लोग समाज में अपराध कर रहे है और समाज में पचास प्रतिशत अपराध नशे से हो रहे है। उन्होंने सभी से आह्वान करते हुये कहा कि आज हम लोग संकल्प करते है कि नशा नही करेंगे और कम से कम एक व्यक्ति नशा करने से रोकेंगे। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि समाज में नशा मुक्ति के लिए सीधे कार्यवाही हो और नशा करने वाले का विरोध किया जाना तय हो। जिससे धीरे धीरे सामाजिक बहिष्कार होने पर लोग नशा करना बन्द करे। कार्यक्रम संयोजक डॉ0 प्रवीण ने कहा कि प्रदेश में शराब सहित स्मैक, चरस, गांजा, इंजेक्शन, गोलियों के नशा करने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब तो स्नेक बाईट का एक नया नशा प्रदेश में शुरू हुआ है। राजधानी लखनऊ में शराब सहित स्मैक व नशे की गोलियों का नशा तो पुरुष व महिला दोनों कर रहे है और इस नशे के कारण तो कई पीढ़ियां तक बर्बाद हो रही है और अब सीधे एक्शन करते जगह जगह नशे के खिलाफ गुलाब का फूल देकर, शुद्धि हवन करके कार्य किया जाना तय है। इस मौके पर ऐ0डी0एम0आपूर्ति लखनऊ डॉ0 आर0डी0 पांडेय, डॉ0 अनीस, अमरनाथ मिश्र, सनी साहू, ऐ0डी0 एम0 आपूर्ति आर0डी0पांडेय, नवीन कृष्णा द्विवेदी, रीति सिंह, ऊषा राण, एड0 गोपाल कृष्ण पाठक, बी0एस0नेगी, पायल सिंह ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी एल0पी0यादव, प्रदेश प्रभारी युवा अमित श्रीवास्तव, एस0पी0त्रिपाठी, नौशाद, आसिफ, प्रदीप पांडेय, कमल कपूर, शोभित सिंह, कीर्ति बाजपेई मौजूद रहे।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.