भारत( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) भोपाल मैंअन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल विभिन्न ओबीसी की जातियों के छात्र-छात्राओं एवं अन्य सदस्यों को ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनवाने में जिला प्रशासन द्वारा अनेकों आपत्तियां बताकर जाति प्रमाण पत्र समय पर जारी नहीं किए जा रहे हैं जिसके कारण कई छात्रों एवं अभिभावकों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जाति प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में राज्य शासन द्वारा बनाए गए नियमों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा उत्पन्न की जा रही अनाधिकृत समस्याओं से निपटने के लिए अभिभावकों एवं छात्रों को प्रशिक्षित करने हेतु मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ तथा ओबीसी यूनाइटेड फ्रंट ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश इकाई द्वारा संयुक्त रुप से दिनांक 07 मार्च 2021 को दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आम्र विलास ललिता नगर भोपाल में द्वितीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में ओबीसी यूनाइटेड फ्रंट आँफ इंडिया मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह पूर्व डिप्टी कलेक्टर, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के संरक्षक राम विश्वास कुशवाहा एवं प्रांत अध्यक्ष के पी कुर्मवंशी सहित अन्य पदाधिकारी ओबीसी के अभिभावकों एवं छात्रों को ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र बनवाने की विधि और प्रक्रिया से प्रशिक्षित करेंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने ओबीसी जातियों के छात्रों एवं अभिभावकों से प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित होकर जानकारी हासिल करने की अपील की है।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.